logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में अलर्ट जारी, पुलिस ने जारी किए 6 वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने 6 खूंखार आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है।

Republic Day 77th 2026

आतंकियों के पोस्टर। Photo Credit- Delhi Police

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इस 26 जनवरी को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले भव्य परेड की तैयारियां अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। इसी बीच राजधानी में आतंकी खतरे की भी आशंका है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें 6 आतंकवादियों के चेहरे दिखाए गए हैं।

 

इन पोस्टरों में पहली बार दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर लगाई गई है। यह आतंकवादी मोहम्मद रेहान है, जो अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को काफी समय से रेहान की तलाश है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद रेहान पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों का वॉन्टेड आतंकवादी है।

 

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, 4.38 करोड़ की हेराफेरी; बैंक खाते का भी दुरुपयोग

10,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात

इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में एक बड़ा, टेक्नोलॉजी से चलने वाला सिक्योरिटी सिस्टम लगाया है। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनसे चेहरा पहचानने वाली एडवांस्ड तकनीक (FRS) इस्तेमाल हो रही है। सुरक्षा में तकरीबन 10,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। दिल्ली पुलिस 2026 के गणतंत्र दिवस समारोह से पहले अपने सुरक्षा उपायों के हिस्से के रूप में AI-इनेबल्ड स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल करेगी।

 

 

 

 

इस साल, गणतंत्र दिवस परेड के लिए बैठने की जगहों के नाम भारतीय नदियों के नाम पर रखे गए हैं। मेहमानों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा तैनाती पैटर्न में भी कई जरूरी बदलाव किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती

पुलिस ने बताया है कि नई दिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा के लिए कई स्तर बनाए गए हैं। पूरे इलाके में एंटी-ड्रोन यूनिट हवा से नजर रख रही है। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात हैं। होटल, गेस्ट हाउस, किराएदारों और घरेलू नौकरों की जांच चल रही है। पैदल चलने वालों को कम से कम तीन बार मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाएगा।

 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर देवेश कुमार महाला के मुताबिक, 'गणतंत्र दिवस एक तय समय पर मनाया जाता है और कर्तव्य पथ पर इसका आयोजन होता है। इसे देखते हुए, एक सिक्योरिटी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल लागू किया गया है। करीब 10,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर होंगे। हमने ग्राउंड पर 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की है।'

 

 

 

कंट्रोल रूम में 1,000 कैमरे

कंट्रोल रूम में लगभग 1,000 कैमरे लगे हैं। AI और FRS सिस्टम से अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत अलर्ट मिलता है। चोरी या संदिग्ध वाहनों को भी कैमरे पकड़ते हैं और तुरंत कार्रवाई होती है। पुलिस लगातार स्थिती पर नजर ख रही है, ताकि गणतंत्र दिवस सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap