वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की बीच मैदान तीखी नोकझोक हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में पोलार्ड अपने से 16 साल छोटे नसीम शाह को कुछ नसीहत देते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच यह लड़ाई इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) के फाइनल में हुई है। यह सुंयक्त अरब अमीरात (UAE) की लीग है।
रविवार (4 जनवरी) को ILT20 के चौथे सीजन का फाइनल खेला गया। खिताबी मुकाबले में MI एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स की टक्कर हुई। इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले चुके पोलार्ड MI एमिरेट्स की ओर से खेल रहे थे, जबकि नसीम डेजर्ट वाइपर्स की टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें: ना लाइट लगी, ना रिंग तैयार हुई, बॉक्सिंग की नेशनल चैंपियनशिप में जमकर हुई फजीहत
नसीम शाह पर क्यों भड़के पोलार्ड?
दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके कप्तान सैम करन ने 51 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI एमिरेट्स की शुरुआत खराब रही। उसने 54 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। उसे पहले दो झटके नसीम शाह ने दिए थे।
नसीम शाह ने पारी के तीसरे ओवर में आंद्रे फ्लेचर का विकेट लेने के बाद पांचवें ओवर में टॉम बैंटन को चलता कर MI एमिरेट्स के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। फ्लेचर और बैंटन का विकेट खोने के बाद पोलार्ड की कप्तानी वाली MI एमिरेट्स लगभग मुकाबले से बाहर हो गई। वह ओवर खत्म होने तक 72/4 के स्कोर तक ही पहुंच पाई थी।
11वां ओवर लेकर आए नसीम शाह ने सिर्फ 4 रन दिए। उन्होंने किरोन पोलार्ड को ओवर की आखिरी गेंद डालने के बाद उनकी ओर मुस्कराते हुए देखा। नसीम की मुस्कान कुटिल थी, जो पोलार्ड को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने तुरंत ही पाकिस्तानी गेंदबाज को हद में रहने के लिए कहा। नसीम पीछे हटने के बजाय बहस करने लगे, जिसके बाद अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: वे 5 खिलाड़ी जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अगरकर ने टीम से बाहर निकाल दिया!
डेजर्ट वाइपर्स ने जीता खिताब
MI एमिरेट्स की टीम 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में महज 136 रन पर सिमट गई। डेजर्ट वाइपर्स ने 46 रन से धांसू अंदाज में मुकाबला जीत पहली बार ILT20 खिताब पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले उसे दो फाइनल मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान सैम करन को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
