logo

ट्रेंडिंग:

वे 5 खिलाड़ी जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अगरकर ने टीम से बाहर निकाल दिया!

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि उन्होंने अपनी पिछली वनडे इंटरनेशनल पारी में ही शतक जड़ा था।

Ruturaj Gaikwad Yashasvi Jaiswal Sanju Samson

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन, Photo Credit: PTI, BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय वनडे टीम से ऋतुराज गायकवाड़ की छुट्टी हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (11 जनवरी) से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया के स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। ऋतुराज को बाहर किए जाने पर सभी हैरान हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पिछली वनडे पारी में ही शतक ठोका था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में जब 83 गेंद में 105 रन की पारी खेली थी, तब माना जा रहा था कि अब उन्होंने कम से कम स्क्वॉड में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें ड्रॉप कर चौंका दिया।

 

ऋतुराज फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस 50 ओवर फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने ओपनिंग के बजाय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, ताकि भारतीय टीम में जहां भी मौका मिले वह फिट हो जाएं। उन्होंने 31 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ चौथे नंबर पर आकर 113 गेंद में 124 रन बनाए थे। अगले मैच में वह नंबर-3 पर उतरे और 52 गेंद में 66 रन जड़ दिए। हालांकि उनकी सारी कोशिशें बेकार होती दिख रही हैं। ऋतुराज की तरह कुछ ऐसे भी और उदाहरण हैं, जिन्हें अगरकर की टीम ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर का रास्ता दिखा दिया।

 

यह भी पढ़ें: ऋतुराज के ड्रॉप होने पर अश्विन ने जो कहा, उससे रोहित-कोहली भी नाराज नहीं होंगे!

संजू सैमसन

2023 वनडे वर्ल्ड कप के ठीक बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार थी। सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी। टीम में साई सुदर्शन और तिलक वर्मा जैसे नए खिलाड़ी थे, वहीं संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया था। संजू ने सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 114 गेंद में 108 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। हालांकि इसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके हैं।

यशस्वी जायसवाल

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद माना जा रहा था कि यशस्वी जायसवाल उनकी जगह लेंगे। वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में टीम कॉम्बिनेशन के चलते एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन जिम्बाब्वे दौरे पर अगली सीरीज के चौथे टी20 मैच में उन्होंने नाबाद 93 रन ठोक दिए। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने श्रीलंका दौरे पर भी संतोषजनक प्रदर्शन किया। हालांकि इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के चुनौतीपूर्ण दौरों को देखते हुए उन्हें टी20 टीम से दूर रखा गया और अब वह इस फॉर्मेट में अपनी जगह गंवा चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: 12 गेंद में 11 रन... वैभव सूर्यवंशी हुए फ्लॉप, फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड कैसे बना दिया?

मोहम्मद सिराज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में नहीं चुने गए थे। सिराज इससे पहले टीम इंडिया के लिए लगातार वनडे मैच खेल रहे थे लेकिन अचानक चैंपियंस ट्रॉफी से उनका पत्ता कट गया। उन्हें बाहर किए जाने की वजह बताई गई कि वह अब पुरानी गेंद से उतने असरदार नहीं रहे। हालांकि आंकड़े कुछ और कहानी बयां कर रहे थे। वह 2022 से चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इस अवधि में 43 मैचों में 71 विकेट झटके थे। इसके बावजूद वह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर रखा गया।

मोहम्मद शमी

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट के चलते एक साल तक बाहर रहने के बाद 2025 की शुरुआत में भारतीय व्हाइट बॉल टीम में वापसी की थी। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेला और 5 पारियों में 9 विकेट झटके। शमी इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर थे। वह फिटनेस समस्याओं से जूझते नजर आए लेकिन उनके आंकड़े प्रभावशाली थे। भारतीय टीम इसके 7 महीने बाद जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलने उतरी तो शमी फुल फिटनेस हासिल कर चुके थे लेकिन उनका चयन नहीं किया गया। अब उनका करियर लगभग खत्म माना जा रहा है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap