जर्मनी के लुकास मार्टेंस ने 12 अप्रैल को 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में इतिहास रच दिया। मार्टेंस ने स्विम ओपन स्टॉकहोम में 3 मिनट 39.96 सेकंड में रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने हमवतन पॉल बिडरमैन के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को 0.11 सेकंड के अंतर से तोड़ा। 

 

बिडरमैन ने 2009 में 3 मिनट 40.07 सेकंड में रिकॉर्ड बनाया था, जिसे मार्टेंस ने अब ध्वस्त कर दिया है। इतना ही नहीं मार्टेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में 3 मिनट 40 सेकंड का बैरियर तोड़ने वाले पहले तैराक बने हैं। वह पिछले साल अप्रैल में भी बिडरमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आए थे। उन्होंने जर्मनी के नेशनल चैंपियनशिप में 3 मिनट 40.33 सेकंड का समय निकाला था।

 

यह भी पढ़ें: UTT 2025 ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली? बजट भी जान लीजिए

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी बड़ी है मार्टेंस की उपलब्धि

 

लुकास मार्टेंस की यह उपलब्धि बेहद खास है। सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि बिडरमैन ने 2009 में जो रिकॉर्ड टाइम निकाला था, वह सुपर सूट में कारनामा किया गया था। उस तरह की ड्रैग रिड्यूसिंग सुपर-सूट को 2010 में बैन कर दिया गया। उस समय पॉलीयुरेथेन से सूट बनते थे, जिससे ड्रैग (घर्षण) में काफी कमी आई और एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनन लगे। सिर्फ 2009 में 67 रिकॉर्ड बने थे।

 

पॉलीयुरेथेन से बने सूट पहनकर तैराक तेजी से फिनिश करते थे। अब स्विमसूट सिर्फ टेक्सटाइल सामग्री से बनता है। इसलिए लुकास मार्टेंस की उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी बढ़कर देखा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: तीरंदाजी वर्ल्ड कप में देश के लिए गोल्ड लाने वाले ज्योति और ऋषभ हैं कौन?

 

कौन हैं लुकास मार्टेंस?

 

24 साल के लुकास मार्टेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में ओलंपिक गोल्ड जीत चुके हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 3 मिनट 41.78 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड पर गब्जा जमाया था। वह वर्ल्ड चैंपियंशिप में 400 मीटर स्विंग में लगातार तीन बार मेडल जीत चुके हैं। मार्टेंस ने 2022 में सिल्वर और 2023 और 2024 में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। लुकास मार्टेंस की बहन भी तैराक हैं।