अल्टीमेट टेबल टेनिस (UTT) का छठा सीजन 29 मई से शुरू होने वाला है। फ्रेंचाइज आधारित यह लीग 15 जून तक चलेगा। इससे पहले मुंबई में मंगलवार (15 अप्रैल) को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। UTT के इतिहास में पहली बार टीमें ऑक्शन से अपने स्क्वॉड को तैयार करेंगी।
56 खिलाड़ियों को 4 पूल में बांटा गया
UTT ऑक्शन 2025 में 56 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिन्हें 4 पूल में बांटा गया है। पूल A में शामिल प्लेयर्स की बेस प्राइस 11 लाख वर्चुअल टोकन है। वहीं पूल B (7 लाख), पूल C (4 लाख) और पूल D के खिलाड़ियों की बोली की शुरुआत 2 लाख वर्चुअल टोकन से होगी। हर बोली के बाद 10,000 हजार टोकन की बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें: तीरंदाजी वर्ल्ड कप में देश के लिए गोल्ड लाने वाले ज्योति और ऋषभ हैं कौन?
कितना है बजट?
सभी 8 टीमों को खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए 50 लाख रुपए के वर्चुअल टोकन आवंटित किए गए हैं। पिछले सीजन के प्लेयर को रिटेन करने के लिए टीमों के पास एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड का भी विकल्प होगा।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें?
ऑक्शन में चीन की फैन सिकी, वर्ल्ड नंबर 13 बर्नाडेट स्जोक्स, अरुणा क्वाट्री और अल्वारो रॉबल्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। भारतीय खिलाड़ियों में मनिका बत्रा, हरमीत देसाई, जूनियर वर्ल्ड नंबर 6 अंकुर भट्टाचार्य, यशस्विनी घोरपड़े, और पूर्व अंडर-17 वर्ल्ड नंबर 1 पायस जैन पर नजरें रहेंगी।
यह भी पढ़ें: आतिशी शतक ठोकने के बाद अभिषेक ने निकाली पर्ची, उसमें लिखा क्या था?
ऑक्शन में कितने विदेशी खिलाड़ी?
UTT प्लेयर ऑक्शन में 16 विदेशी पैडलर्स उतर रहे हैं, जिसमें 12 ओलंपियन हैं। कनक झा, रिकार्डो वाल्थर और इजाक क्वेक पहली बार प्लेयर पूल में शामिल हुए हैं।
UTT ऑक्शन पूल
- पूल A (11 लाख टोकन): अल्वारो रोबल्स (स्पेन), कनक झा (अमेरिका), किरिल गेरासिमेंको (कजाकिस्तान), रिकार्डो वाल्थर (जर्मनी), क्वाड्री अरुणा (नाइजीरिया), एड्रियाना डियाज (प्यूर्टो रिको), बर्नाडेट स्जोक्स (रोमानिया), ब्रिट एरलैंड (नीदरलैंड्स), दीना मेशरेफ (मिस्र), फैन सिकी (चीन), मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला
- पूल B (7 लाख टोकन): लिलियन बैडेट (फ्रांस), टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल), क्यूक इजाक (सिंगापुर), जियोर्जिया पिकोलिन (इटली), मारिया जिओ (स्पेन), जेंग जियान (सिंगापुर), अंकुर भट्टाचार्जी, हरमीत देसाई, साथियान ज्ञानसेकरन, दीया चितले, सुतीर्था मुखर्जी, स्वस्तिका घोष, यशस्विनी घोरपड़े
- पूल C (4 लाख टोकन): आकाश पाल, अनिर्बान घोष, दिव्यांश श्रीवास्तव, पायस जैन, रोनित भांजा, स्नेहित सुरवज्जुला, अनुषा कुटुम्बले, कृतत्विका सिन्हा रॉय, मधुरिका पाटकर, रीथ रिश्या, सिंड्रेला दास, तनीशा कोटेचा
- पूल D (2 लाख टोकन): चिन्मय सोमैया, दीपित पाटिल, जीत चंद्रा, मुदित दानी, पीबी अभिनांध, रेगन अल्बुकर्क, राज मंडल, सार्थ मिश्रा, सौरव साहा, सुधांशु ग्रोवर, यशांश मलिक, अनन्या चांदे, जेनिफर वार्गीस, निकहत बानू, पृथा वर्तिकार, सयाली वानी, सेलेना सेल्वाकुमार, सुहाना सैनी, यशिनी शिवशंकर