यह साल 2025 है। आज से 19 दिन बाद 2025 खत्म हो जाएगा और नई उम्मीदों के साथ में नए साल 2026 का आगाज होगा। इस साल देश में कई बड़ी घटनाएं घटी, जिनको लेकर खूब चर्चा हुई। ऐसे में जैसे-जैसे साल खत्म होने वाला है, गूगल ने 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय लोगों की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। लोगों को इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार था

 

सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय लोगों की अपनी लिस्ट में आमतौर पर बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां शामिल होती हैं। मगर इस साल टॉप 10 में कोई भी बॉलीवुड और राजनीतिक हस्ती शामिल नही हैं। इस बार क्रिकेटर्स ने बाजी मारी है। टॉप सर्च के मामले में क्रिकेट ने क्लीन स्वीप किया है।

वैभव सूर्यवंशी पहले नंबर पर

लिस्ट में टॉप पर भारत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी हैं। 14 साल की उम्र में क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वैभव होनहार खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए शानदार क्रिकेट खेलकर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में और इंडिया अंडर-19 टीम के लिए सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले वैभव ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पूरे देश में क्रिकेट के प्रति उत्सुकता पैदा कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: जिन्हें हार के बाद भी सोनिया ने गृह मंत्री बनाया, कहानी उन शिवराज पाटिल की

 

गूगल ने टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीयों की जो लिस्ट जारी की है उनमें, प्रियांश आर्य और अभिषेक शर्मा जैसे दूसरे क्रिकेट स्टार्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें महिला वर्ल्ड कप विनर टीम की हिस्सा रहीं जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना भी शामिल है। इस सर्च से पता चलता है कि भारतीयों की पहली पसंद क्रिकेट ही है।

 

वैभव सूर्यवंशी

 

बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए राजस्थान रॉयल्स ने टीम में शामिल किया। वैभव की चयन मात्र 14 साल की उम्र में हुआ। सूर्यवंशी ने भारत के सबसे बड़े T20 टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा आईपीएल में अब तक का सबसे तेज शतक लगाकर और यूथ ODI में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर धूम मचा दी है। क्रिकेट प्रेमियों में वैभव बहुत लोकप्रिय हैं।

 

प्रियांश आर्य

 

वैभव सूर्यवंशी की ही तरह प्रियांश आर्या का भी इस साल पंजाब किंग्स टीम में शामिल होकर धमाल मचाया। यह उनका पहला आईपीएल सीजन था। बाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर ने अपने पहले साल में 475 रन बनाए और पंजाब किंग्स को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में मदद की।

 

यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई', सुप्रीम कोर्ट ने NGO पर क्यों ठोका 1 लाख का जुर्माना

 

अभिषेक शर्मा

 

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह की देखरेख में ट्रेनिंग लेने वाले अभिषेक शर्मा के अग्रेसिव बैटिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है। वह अब टीम इंडिया में परमानेंट सेट ओपनर बैट्समैन हो गए हैं। टॉप सर्च लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं।

 

शेख रशीद

 

आंध्र प्रदेश के बैटर भारत की 2022 U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद, शेख रशीद ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया। शेख रशीद का रणजी करियर भी शानदार रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने फैंस का खूब ध्यान खींचा है। इस लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं।

 

जेमिमा रोड्रिग्स

 

जेमिमा रोड्रिग्स महिला वर्ल्ड कप 2025 की हीरो हैं। उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलकर महिला क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उनकी शतकीय पारी की वजह से भारतीय टीम वर्ल्ट कप जीतने में कामयाब रही। जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन की पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में हरा दिया। इस लिस्ट में रोड्रिग्स पांचवें नंबर पर हैं।

टॉप 10 लिस्ट

1 वैभव सूर्यवंशी क्रिकेटर
2 प्रियांश आर्य क्रिकेटर
3 अभिषेक शर्मा क्रिकेटर
4 शेख रशीद क्रिकेटर
5 जेमिमा रोड्रिग्स क्रिकेटर
6 आयुष म्हात्रे क्रिकेटर
7 स्मृति मंधाना क्रिकेटर
8 करुण नायर क्रिकेटर
9 उरविल पटेल क्रिकेटर
10 विग्नेश पुथुर क्रिकेटर