अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने अभियान का जोरदार अंदाज में आगाज किया है। अमेरिका की चुनौती को आसानी से ध्वस्त करने के बाद टीम इंडिया अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में शनिवार (17 जनवरी) को बांग्लादेश से टक्कर लेने वाली है। इसके बाद वह ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलेगी।

 

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। टीम में अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी जैसे बल्लेबाज भी हैं। गेंदबाजी में हेनिल पटेल और दीपेश देवेंद्रन अपना जलवा दिखा चुके हैं। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को 5 बार अपने नाम किया है। वह छठे खिताब की तलाश में है। इस बीच आइए जानते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में कौन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

 

यह भई पढ़ें: स्मिथ ने बीच मैदान उतारी बाबर की इज्जत, BBL में पाकिस्तानी प्लेयर्स का बना मजाक

दो अफ्रीकी गेंदबाज टॉप पर

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका और जिम्बाब्वे के वेस्ली मधेवीरे संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं। दोनों के नाम 28-28 विकेट दर्ज हैं। मधेवीरे ने 2016 से 2020 के बीच 3 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले और 18 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए। वहीं मफाका ने 2022 और 2024 के एडिशन में भाग लिया और 9 मैचों में ही इतने विकेट अपनी झोली में डाल उनकी बराबरी की थी।

 

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी दो खिलाड़ियों का नाम है। आयरलैंड के ग्रैग थॉम्पसन और ऑस्ट्रेलिया के मोइजेस हेनरिक्स 27-27 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। हेनरिक्स 2004 और 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप एडिशन में खेले थे। वहीं थॉम्पसन ने 2004 से 2008 के दरम्यान 3 वर्ल्ड कप खेला।

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में झटके 5 विकेट, बुमराह नहीं इस दिग्गज के फैन हैं हेनिल पटेल

तीसरे नंबर पर हैं अभिषेक शर्मा

भारत के अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। लेग स्पिनर अभिषेक 2002 और 2004 के एडिशन में खेले और उन्होंने 14 मैचों में 26 विकेट अपनी झोली में डाले। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। हालांकि इस प्रदर्शन को वह सीनियर क्रिकेट में नहीं दोहरा पाए, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। दिल्ली के इस स्पिनर ने सिर्फ 16 फर्स्ट क्लास और 5 लिस्ट मैच खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 30 विकेट, जबकि लिस्ट-ए में 4 विकेट दर्ज हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • क्वेना मफाका - 28 विकेट (9 मैच)
  • वेस्ली माधेवेरे - 28 विकेट (18 मैच)
  • मोइजेस हेनरिक्स - 27 विकेट (13 मैच)
  • ग्रेग थॉम्पसन - 27 विकेट (19 मैच)
  • अभिषेक शर्मा - 26 विकेट (14 मैच)