इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन यानी IPL 2026 तकरीबन 4 महीने दूर है लेकिन इसे लेकर अभी से बवाल मचा हुआ है। हिंदू संगठनों से लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तक एक सुर में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 में खेलने पर विरोध कर रहे हैं।

 

30 साल के मुस्तफिजुर को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने पिछले दिसंबर में हुए ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को अपने टीम में शामिल करने पर शाहरुख खान और KKR भी तीखी आलोचना झेल रही है। शाहरुख को BJP के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम ने गद्दार तक कह दिया है।

 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में किन टीमों पर मंडराया रेलीगेट होने का खतरा? समझें नियम

मुस्तफिजुर को लेकर छिड़ा विवाद

संगीत सिंह सोम ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि मुस्तफिजुर IPL खेलने के लिए भारत आएंगे तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे। मुस्तफिजुर के IPL में खेलने का इसलिए विरोध हो रहा है, क्योंकि उनके देश बांग्लादेश से लगातार भारत विरोधी खबरें आ रही हैं। साथ ही अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने के नाम नहीं ले रही है। 

 

मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य ने इन हालातों में भी बांग्लादेशी खिलाड़ी पर पैसे खर्च करने पर शाहरुख खान और KKR पर तीखा हमला बोला है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसक व्यवार हो रहा है। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना गलत संदेश देता है।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी-मुस्लिम होने के कारण... उस्मान ख्वाजा ने संन्यास लेकर क्या-क्या कहा?

मुस्तफिजुर के कैसे हैं आंकड़े?

धीमी और कटर गेंद फेंकने में माहिर मुस्तफिजुर को सबसे पहले IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा था। IPL 2016 में मुस्तफिजुर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए SRH को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 मैचों में 17 विकेट झटके थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.90 की रही थी, जो काफी शानदार है। हालांकि इसके बाद से IPL में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है और वह अब तक 4 फ्रेंचाइजियों में घूम चुके हैं। KKR उनकी छठी फ्रेंचाइजी है। IPL में मुस्तफिजुर ने कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें 65 विकेट चटकाए हैं। 

 

मुस्तफिजुर के IPL आंकड़े  

 

मैच 60
विकेट 65
इकॉनमी 8.13
बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/29
औसत 28.44