logo

ट्रेंडिंग:

विजय हजारे ट्रॉफी में किन टीमों पर मंडराया रेलीगेट होने का खतरा? समझें नियम

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एलीट ग्रुप में मुंबई, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसी टीमें विजयरथ पर सवार हैं। वहीं कुछ टीमें एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई हैं। उनके ऊपर प्लेट ग्रुप में रेलीगेट होने का खतरा मंडरा रहा है।

Mumbai Sikkim Vijay Hazare Trophy

जयपुर में जीत के बाद सिक्किम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते मुंबई के सरफराज खान और मुशीर खान, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन में अब तक 4 राउंड के मुकाबले हो चुके हैं। शनिवार (3 जनवरी) को पांचवें राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। एलीट ग्रुप में शामिल मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और मुंबई चार ऐसी टीमें हैं, जो एक भी मैच नहीं हारी हैं। ये टीमें नॉकआउट के भी करीब पहुंच गई हैं। दूसरी तरफ राजस्थान, पुडुचेरी, हैदराबाद, चंडीगढ़, सिक्किम और सर्विसेज ने अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है।

 

राजस्थान और पुडुचेरी एलीट ग्रुप-ए में है, जबकि हैदराबाद और चंडीगढ़ एलीट ग्रुप-बी में है। वहीं सिक्किम एलीट ग्रुप-सी और सर्विसेज एलीट ग्रुप-डी में है। आइए जानते हैं किसके ऊपर रेलीगेट होने का सबसे ज्यादा खतरा है।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर नहीं होता तो... IPL स्टार ने बताया पिता-भाई की मौत के बाद कैसे की वापसी

रेलीगेट करने के क्या हैं नियम?

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 38 टीमें खेल रही हैं। 32 टीमें एलीट कैटेगरी में हैं, जबकि 6 प्लेट कैटेगरी में हैं। एलीट कैटेगरी वाली टीमों को 8-8 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। वहीं प्लेट कैटेगरी की 6 टीमें एक ही ग्रुप में हैं। प्लेट ग्रुप का अलग फाइनल होता है। यह फाइनल जीतने वाली टीम प्रमोट होकर अगले विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में एलीट कैटेगरी में खेलेगी। दूसरी तरफ एलीट कैटेगरी की एक टीम रेलीगेट होकर प्लेट कैटेगरी में आ जाएगी।

 

जैसे कि इस सीजन सभी एलीट कैटेगरी वाली 32 टीमें अपने-अपने ग्रुप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में भिड़ेगी। ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद देखा जाएगा कि चारों ग्रुप में सबसे खराब प्रदर्शन किसका रहा है, उसे रेलीगेट कर दिया जाएगा। यह पॉइंट्स और नेट रन रेट के आधार पर तय होगा।

 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में गुमनाम खिलाड़ी ने वैभव सूर्यवंशी को पछाड़ा, बना नया 'सिक्सर किंग'

इस सीजन खतरे में कौन है?

राजस्थान और पुडुचेरी और एक ही ग्रुप में है। यानी इन दोनों टीमों का आखिरी ग्रुप मुकाबले में एक-दूसरे से आमना-सामना होगा, जिसमें जीतने वाली टीम रेलीगेट होने के खतरे को टाल सकती है। वहीं हारने वाली टीम प्रयास करेगी कि नेट रन रेट ज्यादा खराब नहीं हो। हैदराबाद और चंडीगढ़ भी इसी स्थिति में है। दोनों टीमें 3 जनवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम काफी हद तक एलीट कैटेगरी में अपनी जगह सुरक्षित कर लेगी।

 

सबसे ज्यादा रेलीगेट होने का खतरा सिक्किम को है। यह टीम बेहद कठिन ग्रुप में है। लगातार 4 हार के बाद सिक्किम के अगले तीन मैच पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से है, जिसमें से एक भी मैच जीतना उसके लिए मुश्किल है। सिक्किम का रन रेट भी फिलहाल सबसे खराब (-3.303) है। सर्विसेज भी काफी हद तक इसी सिचुएशन में है लेकिन उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में आंध्र से भिड़ना है, जहां वह जीत के बारे में सोच सकती है।

 

एक भी जीत हासिल नहीं करने वाली एलीट कैटेगरी की टीमें:

 

टीम नेट रन रेट
हैदराबाद - 1.088
राजस्थान - 1.215
सर्विसेज -1.866
पुडुचेरी - 2.082
चंडीगढ़ - 2.526
सिक्किम -3.303

 

Related Topic:#Vijay Hazare Trophy

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap