इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) विवादों में घिर गई है। आगामी IPL सीजन अभी 3 महीने दूर है लेकिन इस फ्रेंचाइजी के एक फैसले पर बवाल मचा हुआ है। KKR के मेन मालिक शाहरुख खान भी लपटे में आ गए हैं और उनकी जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक संगीत सोम ने उन्हें गद्दार तक कह दिया गया है।
दरअसल, IPL 2026 के लिए KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा है। 16 दिसंबर को हुई मिनी नीलामी में KKR ने मुस्तफिजुर के लिए 9.2 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई थी, जिसके बाद से ही यह फ्रेंचाइजी लोगों के निशाने पर है। बांग्लादेश से लगातार आ रही भारत विरोधी खबरों के बाद लोगों ने KKR और शाहरुख खान को आड़े हाथों लिया है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर हिंदू संगठन भी मुस्तफिजुर को IPL में खिलाने के विरोध में उतर आए हैं। वहीं संगीत सोम ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य ने KKR और शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला है। देवकीनंदन ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसक व्यवार हो रहा है। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना गलत संदेश देता है। उन्होंने शाहरुख को लेकर कहा कि यह मत भूलना इन्हीं भारतीयों ने तुम्हें हीरो बनाया है। जो हीरो बना सकता है, वह जीरो भी बना सकता है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में किन टीमों पर मंडराया रेलीगेट होने का खतरा? समझें नियम
बांग्लादेशी खिलाड़ी हिंसा पर आवाज उठाएं
धीरेंद्र शास्त्री ने ANI से कहा कि मुस्तफिजुर के खेलने पर BCCI फैसला लेगी लेकिन बांग्लादेश क्रिकेटर्स को हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर आवाज उठानी चाहिए। उनका दायित्व बनता है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'BCCI निर्णय लेगी पर हमारा कहना है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को आवाज उठानी चाहिए कि जो वहां हमारे हिंदू भाई रहते हैं, उनकी रक्षा-सुरक्षा हो... उनका हिफाजत हो और उन्हें किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। उनका भी ये दायित्व बनता है। खेल के अपने नियम होते हैं। खेल पर ऐसा कुछ लागू नहीं होता है लेकिन खेल के साथ हम ये कहेंगे राष्ट्र के लिए और समाज के लिए वे कुछ बोलें तो।'
यह भी पढ़ें: ODI को कोई नहीं पूछेगा... अश्विन ने कोहली-रोहित का नाम लेकर ICC को क्या सलाह दी?
'किसी भी कीमत पर मुस्तफिजुर को नहीं खेलने देंगे'
संगीत सिंह सोम ने कहा, 'जिस तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ वहां अत्याचार हो रहा है। हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है। हिंदुओं की बहन बेटियों के साथ ब्लात्कार हो रहा है, घर जलाए जा रहे हैं और ऐसी बहुत सी चीजें ऐसी हो रही हैं, जो यहां तक पता भी नहीं चल रही है। वहां भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री को गाली दी जा रही है। इन सबके बावजूद शाहरुख खान जैसे गद्दार लोग, मैं इन्हें गद्दार इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इनके पास जो भी है आज भारत का दिया हुआ है, भारत की जनता का दिया हुआ है लेकिन ये पैसा लगाते हैं कहां? जो देश भारत के खिलाफ काम कर रहा है उसके खिलाड़ी पर पैसा लगाएंगे। रहमान जैसे खिलाड़ी पर पैसा लगाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं शाहरुख जैसे लोगों को कहना चाहता हूं कि वे इसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे। किसी भी कीमत पर रहमान को यहां खिला नहीं पाएंगे। एयरपोर्ट पार नहीं करा पाएंगे। एयरपोर्ट पार नहीं कर पाएगा रहमान। शाहरुख जैसे लोग देशद्रोही हैं... खाते भारत का हैं और पाकिस्तान-बांग्लादेश का गुण गाते हैं।'