भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके ऑलराउंडर परवेज रसूल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि वह भारत के लिए सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए। एक बार उन्हें टी20 में मौका मिला और एक ही बार वह वनडे मैच खेल पाए। अब 36 साल के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। परवेज रसूल के बारे में एक और खास बात है कि वह जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली थी। परवेज आईपीएल में भी लगभग एक दर्जन मैच खेल चुके हैं।

डेब्यू मैच ही रह गए आखिरी

 

वनडे क्रिकेट में परवेज रसूल ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में डेब्यू किया था। उस मैच में परवेज रसूल ने 60 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उस इकलौते मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। उसके बाद उन्हें फिर कभी वनडे मैच खेलने के लिए टीम में शामिल ही नहीं किया गया। उन्हें जिम्बाब्वे टूर पर भी भारतीय टीम में रखा गया था लेकिन तब वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

 

यह भी पढ़ें- स्पॉट फिक्सिंग करने वाले अफरीदी ने रिटायरमेंट की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू

 

परवेज रसूल ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में टी20 में डेब्यू किया था। इस मैच में वह सिर्फ एक विकेट ले पाए थे। इस मैच में उन्हें बैटिंग का मौका मिला और 6 रन बना पाए। इसके बाद उन्हें टी20 में भी कभी मौका नहीं मिला।

IPL में कैसा रहा प्रदर्शन?

 

IPL में भी परवेज रसूल ने मैच खेले हैं। कुल 11 मैचों में उन्हें 4 विकेट ही मिले और उनका आखिरी IPL मैच 2016 में था। IPL में वह सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जीत रही थी टीम इंडिया, फिर कहां पलटा मैच?

डोमेस्टिक में छा गए थे परवेज रसूल

 

अगर परवेज रसूल के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो उन्होंने लिस्ट A के कुल 164 मैच खेलकर 22 विकेट लिए। इन मैचों में परवेज रसूल ने 1 शतक और 32 अर्धशतक की बदौलत 3982 रन भी बनाए। इसी तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95 मैच खेलकर परवेज ने 352 विकेट लिए और 5648 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में परवेज ने 16 शतक और 22 अर्धशतक लगाए थे।

 

साल 2012-13 के रणजी ट्रॉफी में परवेज रसूल अपने पीक पर थे। उस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए और सबसे ज्यादा विकेट भी लिए। 7 रणजी मैच में 594 रन बनाकर और 54 विकेट लेकर परवेज रसूल ने सनसनी मचा दी थी। इसमें उनके 2 शतक भी शामिल थे। इसी के बाद साल 2014 में उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली थी।