प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में पटना पाइरेट्स को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत मिल गई है। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने सोमवार (8 सितंबर) की रात पुनेरी पलटन को 48-37 से हराकर सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा। उसे यह जीत अयान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नसीब हुई, जिन्होंने 21 पॉइंट्स हासिल किए।
एक ओर जहां पटना पाइरेट्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, वहीं दूसरी ओर जीत की हैट्रिक लगाकर सीजन की धांसू शुरुआत करने वाली पुनेरी पलटन को लगातार दूसरी हार मिली है। इस मुकाबले में पुनेरी पलटन का कोई खिलाड़ी नहीं चल सका। उसके स्टार रेडर असलम इनामदार (1) छह बार डिफेंस करते हुए अयान के हाथों आउट हुए। सबस्टिट्यूट के तौर पर खेल रहे सचिन (6) ने कुछ हद तक प्रभावित किया लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: जब एशिया कप के रोमांचक फाइनल में आखिरी गेंद पर खिताब जीती टीम इंडिया
बेंगलुरु बुल्स ने दर्ज की दूसरी जीत
इससे पहले बेंगलुरु बुल्स ने सीजन के 21वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से हरा दिया। उसने इस सीजन के सबसे तेज ऑलआउट की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स को पटखनी दी। पांच मैचों में बेंगलुरु बुल्स की यह दूसरी जीत है, जबकि हरियाणा स्टीलर्स को दूसरी हार मिली है। उसने अब तक चार मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
बेंगलुरु बुल्स की जीत के हीरो अलीरेजा (12) के अलावा कप्तान योगेश (6) और दीपक शंकर (5) रहे। आशीष मलिक ने भी 5 पॉइंट्स हासिल किए। नवीन कुमार के चोटिल होने से परेशान हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने 7 पॉइंट्स, जबकि मयंक सैनी ने 6 पॉइंट्स लिए। मुकाबले में असली अंतर शुरुआती पांच मिनट में पैदा हुआ, जब बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट कर 9-2 की लीड ले ली थी। यहां से हरियाणा ने कई बार वापसी की कोशिश की लेकिन बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस ने उसे नाकाम कर दिया।
