भारत के इंग्लैंड दौरे की आगाज 20 जून से शुरू होगा। भारत, इंग्लैंड में टेस्ट मैचों की सीरीज खेलागा। इससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला प्रैक्टिस मैच 30 मई से 2 जून के बीच खेला गया, जो ड्रा हो गया।

 

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच शुक्रवार से (6 जून) खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग कपते हुए इंडिया ए ने 6 विकेट खोकर 285 रन बना लिए हैं। केएल राहुल की आईपीएल वाली फॉर्म इंग्लैंड में भी जारी है। राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर शानदार शतक जड़ दिया है।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज, भगदड़ मामले के साथ होगी जांच

केएल राहुल 116 रन बनाकर आउट

केएल राहुल 116 रन और ध्रुव जुरेल 52 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए जबकि अभिमन्यु ईश्वरन ने 11 और करुण नायर ने 40 रनों की पारी खेली। यशस्वी, अभिमन्यु और करुण को तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा।

 

यह भी पढ़ें: 'गार्डन की तो बहुत याद आएगी', रोहित शर्मा के लिए बोले ऋषभ पंत

नीतीश रेड्डी और तनुष क्रीज पर

फिलहाल क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी और तनुष कोटियन खेल रहे हैं। नीतीश 10 और तनुष बिना खाता खोले बैटिंग कर रहे हैं। इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से जॉर्ज हिल ने दो और फरहान अहमद ने एक विकेट झटके।

 

बता दें कि भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे मैच का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाएगा। हालांकि, JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर क्रिकेट फैंस लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।