इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) खत्म होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद यह पहली टेस्ट सीरीज है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाड़ी शुक्रवार को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। इंग्लैंड के लिए रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत मस्ती करते नजर आए। उनसे रोहित शर्मा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उनका यह जवाब अब वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड रवाना हो रहे ऋषभ पंत जब एयरपोर्ट पर थे तो एक कैमरामैन ने उनसे पूछा कि रोहित शर्मा कहां हैं? इस पर पंत ने हसंते हुए कहा, 'रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं।' उनके इस जवाब पर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगते हैं। ऋषभ पंत खुद भी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। एक फैन उनसे पूछता है कि गार्डन की याद तो आएगी न? इस पर वह बोलते हैं, 'हां, गार्डन की तो याद आएगी ही बहुत।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट फॉर्म हासिल कर पाएंगे केएल राहुल?
रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह प्लेयर्स को बोलते हुए नजर आए थे कि कोई गार्डन में नहीं घूमेगा। इसमें वह गाली भी देते हैं इसलिए उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। उनके इसी गार्डन में न घूमने वाले बयान पर ऋषभ पंत ने चुटकी ली है।
रोहित शर्मा ले चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रोहित के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद BCCI ने नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम का ऐलान किया। ऋषभ पंत उपकप्तान बनाए गए हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: RCB की जीत के जश्न में भगदड़, 11 लोग मरे, BCCI ने क्या कहा?
कौन-कौन है टीम में शामिल?
इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत ही विकेट कीपर भी हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल हैं।
इंग्लैंड से होगा मुकाबला
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट सीरीज है। यह 5 मैचों की सीरीज 20 जून से अगस्त तक चलेगी। इस सीरीज में इंडिया को रोहित और विराट के अनुभव की कमी खलेगे। इससे पहले 2007 से अब तक इंडिया ने इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया टीम के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।