logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट फॉर्म हासिल कर पाएंगे के एल राहुल?

IPL में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद के एल राहुल अपने अगले मिशन के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। शुक्रवार को वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी उतर सकते हैं।

K L Rahul

के एल राहुल, File Photo Credit: K L Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग की कहानी खत्म हो गई है। अब बारी है लाल गेंद से होने वाली टेस्ट मैच की। भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड में मौजूद है और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट खेल चुकी है। दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 6 जून से खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके के एल राहुल भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और उन्होंने भी अपनी प्रैक्टिस के लिए इस अनौपचारिक मैच में उतरने का मन बना लिया है। इंग्लैंड में राहुल का रिकॉर्ड भी अच्छा है और अंतिम एकादश में उनके चुने जाने की संभावना भी है। ऐसे में अगर राहुल इस मैच में अच्छा करते हैं तो वह टीम को बेहतर संतुलन दे सकते हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून होने के कारण राहुल ने टेस्ट टीम से पहले अभ्यास के लिए ब्रिटेन पहुंचने का फैसला किया है। पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार को मुंबई से रवाना होगी। इंग्लैंड में दो शतक लगा चुके राहुल भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सीनियर सदस्य हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट से विदा ले चुके हैं। के एल राहुल ने 58 टेस्ट में 33.57 की औसत से रन बनाए हैं लेकिन उन्हें ज्यादातर कामयाबी टॉप ऑर्डर में मिली है। अब देखना यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ इसी क्रम पर उतरते हैं या इसमें बदलाव किया जाता है।

 

यह भी पढ़ें- पंजाब हारी और भड़क गए योगराज, बोले- श्रेयस अय्यर को बैन करो

ईशान किशन को मिलेगा मौका?

 

बताया गया है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और ओपनर बल्लेबाज साइ सुदर्शन को भी दूसरा चार दिवसीय मैच खेलना था लेकिन आईपीएल के कारण वे इसके लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। दोनों को लीड्स पर होने वाले पहले टेस्ट से पहले सिर्फ टीम के साथ ही अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकेगा। टेस्ट टीम के सदस्यों में से छह ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला मैच खेला जो ड्रॉ रहा। यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसी संभावना है कि रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को इस मैच में मौका दिया जाए।

 

तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी में से एक का चयन होगा। दोनों ने कैंटरबरी में पहला मैच खेला था लेकिन शार्दुल ठाकुर ने रेड्डी से ज्यादा गेंदबाजी की थी। फिटनेस कारणों से रेड्डी आईपीएल में भी ज्यादा नहीं खेल सके थे। अगर एक बार फिर सपाट पिच मिलती है तो राहुल एंड कंपनी के लिए तैयारियों के लिहाज से यह अच्छा नहीं होगा। 

इंग्लैंड लायंस के लिए तेज गेंदबाज जोश टंग और क्रिस वोक्स प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे, जिन्हें पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर का चोट के कारण भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। गुस एटकिंसन भी पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोग मरे, RCB ने जश्न पर क्या कहा?

 

दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं:-

 

इंडिया ए: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुतार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे , हर्ष दुबे और के एल राहुल।

 

इंग्लैंड लायंस: जेम्स रियू (कप्तान ), फरहान अहमद, जोर्डन कॉक्स, रिकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैंस, जॉर्ज हिल, मैक्स होल्डन, बेन मैकिनी, एडी जैक, अजीत सिंह डेल, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Related Topic:#KL Rahul#IND vs ENG

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap