इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी का एक बयान जमकर वायरल हुआ था। अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद CSK के कप्तान धोनी जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंचे, तब उनसे हर्षा भोगले ने पूछा कि वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी आकर आपका पैर छूते हैं तो कैसा लगता है? इस पर धोनी ने मुस्कराते हुए कहा कि लगता है कि मैं उम्रदराज हो गया हूं।

 

धोनी आगे टीम बस का किस्सा सुनाते हुए कहते हैं, 'आंद्रे सिद्धार्थ भी हमारी टीम में है। मैं बस में सबसे पीछे बैठता हूं और वह मेरी बगल वाली सीट पर बैठता है। एक दिन हम बातचीत कर रहे थे और मैंने उससे पूछा कि तुम्हारी उम्र क्या है? उसने बताया कि वह मुझसे 25 साल छोटा है, जिससे लगा कि मैं वाकई उम्रदराज हो गया हूं।' दिलचस्प बात है कि धोनी की अगुवाई में आंद्रे सिद्धार्थ को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यह उनका पहला ही IPL था। वह पूरे सीजन बेंच पर ही रहे। इसी आंद्रे सिद्धार्थ ने धोनी के गृहराज्य की टीम झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त पारी खेली है।

 

यह भी पढ़ें: 11 चौके-छक्के... रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह का कोहराम, जड़ा धमाकेदार शतक

झारखंड की जीत के बीच खड़े हुए आंद्रे सिद्धार्थ

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के एलीट ग्रुप-ए मुकाबले में झारखंड का सामना तमिलनाडु से हो रहा है। कोयम्बटूर में खेले जा रहे इस मुकाबले में झारखंड ने कप्तान ईशान किशन की 173 रन की विस्फोटक पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 419 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम अपनी पहली पारी में महज 93 रन पर ढेर हो गई। झारखंड को 326 रन की विशाल बढ़त मिली और उसने तमिलनाडु को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया।

 

यह भी पढ़ें: तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने बल्ले से कर्नाटक को दिया गहरा जख्म

 

फॉलोऑन खेलने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही। 93 रन पर उसकी आधी पारी सिमट गई। यहां से आंद्रे सिद्धार्थ और शाहरुख खान ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी कर डाली। शाहरुख खान 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन 19 साल के आंद्रे सिद्धार्थ अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। वह 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। आज (18 अक्टूबर) मुकाबले का आखिरी दिन है। खबर लिखे जाने तक तमिलनाडु का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन है। झारखंड को जीत हासिल करने के लिए आंद्र सिद्धार्थ का विकेट लेना अहम है।