रणजी के रण के आगाज हो गया हैभारत के प्रीमियर डोमेस्टिक टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच खेले गए। एलीट ग्रुप में डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ, झारखंड, बड़ौदा, गोवा, सर्विसेज, बंगाल, हरियाणा, राजस्थान और मुंबई ने जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं प्लेट ग्रुप में बिहार ने जीत हासिल कीपढ़िए पहले राउंड में किन 5 गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी

मानव सुथार

राजस्थान के लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 11 विकेट लिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी में 42 रन देकर 8 विकेट अपनी झोली में डालेउनके कमाल की गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी 109 रन पर समेटी और फिर 56 रन के टारगेट को 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा फ्लॉपभारत का ऑस्ट्रेलिया ने किया वर्ल्ड कप वाला हाल

श्रेयस गोपाल

कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद सौराष्ट्र ने ड्रॉ हुए मुकाबले में कर्नाटक पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 पॉइंट्स हासिल कर लिए।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का नया फॉर्मेट 'टेस्ट ट्वेंटी' क्या है? आसान भाषा में समझें नियम

साकिब हुसैन

बिहार के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन ने प्लेट ग्रुप मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर बिहार की पारी और 165 रन की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। यह साकिब के फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा।

सागर उदेशी

पुडुचेरी एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ संघर्ष करता नजर आया। हिमाचल की पहली पारी के स्कोर 305 रन के जवाब में वह 183 रन पर ही सिमट गया। यह मैच ड्रॉ पर छूटा और पुडुचेरी को 1 पॉइंट ही मिला। इस मुकाबले में पुडुचेरी के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर सागर उदेशी बड़ा पॉजिटीव रहे। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर मैच में अपना 10 विकेट-हॉल पूरा किया।

धर्मेंद्र सिंह जडेजा

सौराष्ट्र के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने कर्नाटक के खिलाफ 10 विकेट हॉल लिया। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। जडेजा की बदौलत सौराष्ट्र ने कर्नाटक की पहली पारी 372 रन पर समेटी और चेतन साकरिया के कमाल से 4 रन की बढ़त हासिल की, जिससे उसके 3 पॉइंट्स सुनिश्चित हुए।