भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया था। कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पर एक नोट शेयर कर अपने संन्यास की जानकारी दी थी। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। 36 साल के कोहली की फिटनेस को देखते हुए माना जा रहा था कि वह अगले 2-3 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। मगर कोहली ने अपने दिल की सुनी और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। 

 

अब विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा किया है। रवि शास्त्री ने बताया कि कोहली के इस फैसले की बड़ी वजह उनकी मानसिक थकान थी। रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू पर कहा, 'कोहली के संन्यास लेने से करीब एक हफ्ते पहले मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। वह रिटायरमेंट को लेकर क्लीयर थे कि उन्होंने हमें सब कुछ दे दिया है। उन्हें कोई पछतावा नहीं था। मैंने एक या दो सवाल पूछे थे लेकिन उनके मन में कोई संदेह नहीं था, जिससे मुझे भी लगा कि हां यह सही समय है। दिमाग ने उनके शरीर को बता दिया था कि अब जाने का समय आ गया है।'

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से कौन हुआ बाहर, किसे मिली एंट्री, BCCI ने दी पूरी अपडेट

 

 

2 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे कोहली

 

विराट कोहली सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी के कार्यकाल में ज्यादातर समय रवि शास्त्री भारतीय टीम के हेड कोच थे। रवि शास्त्री का मानना है कि वह दो साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे लेकिन थकान उनके फैसले पर हावी रहा। रवि शास्त्री ने कहा, गेंदबाज या बल्लेबाज के तौर पर प्लेयर्स अपना काम करते हैं और फिर आराम के मोड में चले जाते हैं लेकिन जब (कोहली के साथ) टीम मैदान पर जाती है तो ऐसा लगता है कि उसे सभी विकेट लेने हैं, उसे सभी कैच लेने हैं और उसे ही फील्ड पर सारे फैसले लेने हैं।'

 

भारतीय टीम के पूर्व कोच ने आगे कहा, 'गेम में इतना इन्वॉल्मेंट के बाद अगर वह आराम नहीं करते हैं और ये नहीं सोचते हैं कि उन्हें किस फॉर्मेट में कितना खेलना है तो कहीं न कहीं उन्हें थकान होगी। खैर, अब तो वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मुझे अभी भी लगता है कि वह दो साल और खेल सकते थे। अगर उनका दिमाग बताता है कि बस अब इतना ही काफी है, तो फिर जाने का सही समय है।'

 

यह भी पढ़ें: WTC विनर की प्राइज मनी दो गुना बढ़ी, टीम इंडिया भी होगी मालामाल