अदार पूनावाला ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा है कि वह RCB के लिए बड़ी बोली लगाने जा रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में भी उन्होंने RCB के वैल्यूएशन की तारीफ की थी।
पूनावाला ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'आने वाले कुछ महीनों में IPL की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक RCB के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने की तैयारी कर रहा हूं।'
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में फेरबदल, स्टब्स-रिकलटन की हुई एंट्री
बता दें कि IPL 2025 की खिताबी जीत के बाद ही RCB के मालिकों ने फ्रेंचाइजी को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में पूनावाला का ट्वीट आया है। हालांकि उन्होंने बोली की समय-सीमा या संभावित राशि जैसे डिटेल्स नहीं बताए हैं। यह प्रक्रिया जल्द पूरी करनी होगी, क्योंकि IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें: बेइज्जती, ड्रॉप होने का डर या कुछ और... BBL बीच में छोड़कर क्यों भागे बाबर आजम?
कौन है RCB का मालिक?
जून 2025 की शुरुआत में RCB ने ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। इसके बाद RCB के ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया। RCB के मालिक फ्रेंचाइजी के बढ़े ब्रांड वैल्यू का फायदा उठाकर ऊंची कीमत में बेचना चाहते हैं। RCB का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के पास है। इसकी पेरेंट कंपनी डियाजियो (Diageo) है।
होम्बले फिल्म्स भी है रेस में...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB की कीमत लगभग 2 अरब डॉलर है। पूनावाला के अलावा विजय किरागंदूर की कंपनी होम्बले फिल्म्स भी RCB को खरीदने की रेस में शामिल मानी जा रही है। होम्बले फिल्म्स 'KGF' और 'कांतारा' जैसी सुपरहिट फिल्मों की निर्माता है। हालांकि होम्बले फिल्म्स ने इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
