ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में बेइज्जत हो रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने इस लीग को छोड़ने का फैसला किया है। बाबर सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे थे। सिडनी सिक्सर्स को कल (23 जनवरी) होबार्ट हरिकेन्स से चैलेंजर फाइनल में भिड़ना है। इस मुकाबले की विजेता टीम रविवार को BBL 2025-26 सीजन के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स से टकराएगी।
चैलेंजर फाइनल से ठीक 24 घंटे पहले सिडनी सिक्सर्स ने ऐलान किया कि बाबर पाकिस्तान लौट रहे हैं। वह पाकिस्तानी टीम के कैम्प में शामिल होने जा रहे है, जिसके चलते BBL के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। सिडनी सिक्सर्स ने अपने बयान में कहा, 'आज हमें बताया गया कि बाबर आजम को आने वाले इंटरनेशनल मैचों की तैयारियों के लिए पाकिस्तान लौटना होगा।'
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होकर ही मानेगा बांग्लादेश, भारत में खेलने से फिर इनकार
टूर्नामेंट के सभी मैच खेलने वाले थे बाबर
बाबर आजम BBL के पूरे सीजन में खेलने वाले थे। ऐसे में उनका अचानक इस टूर्नामेंट से हटने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वह पाकिस्तान के टी20 सेटअप से लंबे समय से बाहर हैं। पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। वहीं पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बाबर को इस सीरीज के लिए चुना जा सकता है और वह टी20 वर्ल्ड कप प्लान का भी हिस्सा हैं।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 29 जनवरी से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए सेलेक्ट हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी BBL खेल रहे हैं, जबकि बाबर का चुना जाना तय भी नहीं हैं और वह तैयारियों के नाम पर पाकिस्तान लौट रहे हैं। इस खबर के आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या बाबर अपनी बेइज्जती से परेशान होकर BBL छोड़ रहे हैं या कोई और वजह है?
यह भी पढ़ें: 'मतलब रोहित शर्मा रिटायर हो जाए...' इरफान पठान पर क्यों भड़के हिटमैन फैंस?
स्मिथ ने सरेआम किया था बेइज्जत
पिछले हफ्ते सिडनी थंडर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम की क्लास लगाई थी। इसके बाद स्मिथ ने 190 रन के चेज में बाबर के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे पर वह भड़क गए।
स्मिथ और बाबर की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई और 10 ओवर में स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। स्मिथ जहां तूफानी बैटिंग कर रहे थे, वहीं बाबर अपने चिर-परिचित अंदाज में धीमे चल रहे थे। बाबर 11वें ओवर में लगातार 3 डॉट खेल गए। उन्होंने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर खेलकर सिंगल लेना चाहा लेकिन स्मिथ ने इनकार कर दिया। स्मिथ ने इसके बाद अगले ओवर में 4 छक्के जड़ दिए और मैच का रुख सिडनी सिक्सर्स की ओर मोड़ दिया। हालांकि बाबर नाराज हो गए।
वह 13वें ओवर में आउट होने के बाद काफी गुस्से में नजर आए। बाबर ने पवेलियन लौटते समय बाउंड्री लाइन पर बल्ला मारकर अपने गुस्से का इजहार किया। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने दो दिन पहले ही खुलासा किया था कि बाबर और स्मिथ के बीच सुलह कराने के लिए उन्हें और हेड कोच ग्रेग शिपर्ड को आगे आना पड़ा था।
बाबर को ड्रॉप करने की चल रही थी बात
BBL में सिडनी सिक्सर्स के लिए ओपनिंग करते हुए बाबर ने 11 मैचों में 202 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103.06 रहा। बाबर की धीमी बल्लेबाजी की लगातार आलोचना हो रही थी। पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मार्क वॉ ने सिडनी सिक्सर्स को सलाह दी थी कि बाबर को चैलेंजर फाइनल में नहीं खिलाना चाहिए। उन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए। समझा जा रहा है कि सिडनी सिक्सर्स भी उन्हें प्लेइंग-XI से बाहर करने की मन बना चुकी थी। लोगों का मानना है कि बाबर इस चीज को भांप गए और टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया।