बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अल्टीमेटम के बावजूद टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए भारत आने से फिर से इनकार कर दिया है। अब इस टूर्नामेंट से बांग्लादेशी टीम को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल, वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने बुधवार को बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से कहा था कि वह अपनी सरकार से बात करे और भारत में खेलने के लिए बांग्लादेशी टीम भेजे नहीं तो उसे बाहर कर दिया जाएगा।
ICC से एक दिन का अल्टीमेटम मिलने के बाद गुरुवार को बांग्लादेश के खेल सलाहकार, BCB और खिलाड़ियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक के बाद बांग्लादेश ने अपने रुख पर कायम रहने का फैसला किया है। बांग्लादेश का कहना है कि जब तक उसके मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट नहीं किए जाते, तब तक टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।
यह भी पढ़ें: 'मतलब रोहित शर्मा रिटायर हो जाए...' इरफान पठान पर क्यों भड़के हिटमैन फैंस?
बांग्लादेश ने क्या कहा?
BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने मीटिंग के बाद कहा कि हम श्रीलंका में खेलने के अपने प्लान को लेकर ICC के पास वापस जाएंगे। ICC ने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया लेकिन एक ग्लोबल संस्था ऐसा नहीं कर सकती। ICC को वर्ल्ड कप देखने वाले 2 करोड़ लोगों से वंचित रहना पड़ेगा। यह उसका नुकसान होगा... ICC श्रीलंका को सह-मेजबान कह रहा है। मगर वे सह-मेजबान नहीं हैं। यह एक हाइब्रिड मॉडल है। आईसीसी की मीटिंग में मैंने जो कुछ सुना, वह चौंकाने वाला था।
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा है, 'भारत न जाने का फैसला हमारी सरकार ने किया है। वहां खेलने को लेकर सुरक्षा जोखिम की स्थिति अब भी जस की तस है। हमें उम्मीद है कि ICC हमें श्रीलंका में खेलने की इजाजत देकर इंसाफ करेगा।'
यह भी पढ़ें: 'PM के बाद दूसरा सबसे टफ जॉब', गौतम गंभीर के लिए बोले शशि थरूर
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाले जाने के बाद बांग्लादेश ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। उसने कहा था कि हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है। इसके बाद ICC ने इंडिपेंडेंट रिव्यू करने के बाद पाया कि भारत में टूर्नामेंट के किसी भी वेन्यू पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों और फैंस को कोई खतरा नहीं है। ICC ने बांग्लादेश को भारत में खेलने के लिए मनाया। मगर बांग्लादेश अपने फैसला पर अड़ा रहा।
बुधवार को बांग्लादेश की भागीदारी पर फैसला लेने के लिए बोर्ड मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में वोटिंग के बाद यह तय हुआ कि अगर बांग्लादेशी टीम भारत में नहीं खेलती है तो उसकी जगह किसी दूसरी टीम को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा। बांग्लादेश के रुख में बदलाव होते नहीं दिखने पर ICC उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर सकता है। स्कॉटलैंड को टीम रैंकिंग के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा।