logo

ट्रेंडिंग:

साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में फेरबदल, स्टब्स-रिकलटन की हुई एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। इससे पहले साउथ अफ्रीकाड को अपने स्क्वॉड में दो बदलाव करने पड़े हैं। ट्रिस्टन स्टब्स और रायन रिकलन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

South Africa T20 Team

साउथ अफ्रीकी टीम, Photo Credit: ICC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ अफ्रीका को अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में फेरबदल करना पड़ा है। डोनोवन फरेरा और टोनी डीजॉर्जी चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स और रायन रिकलटन को टीम में शामिल किया गया है। फरेरा हाल ही में SA20 के एक मैच में फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। वहीं डीजॉर्जी भारत दौरे पर लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर पाए। 

साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें

साउथ अफ्रीकी टीम अपने खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है। डेविड मिलर भी चोटिल हो गए हैं। SA20 में पार्ल रॉयल्स के आखिरी लीग मैच में मिलर एडक्टर इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। वह जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में नहीं खेलेंगे। मिलर अगले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम फरवरी में रवाना होगी। इससे पहले मिलर को फिटनेस टेस्ट देना होगा। अगर वह इस टेस्ट को पास नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: बेइज्जती, ड्रॉप होने का डर या कुछ और... BBL बीच में छोड़कर क्यों भागे बाबर आजम?

एनगिडी-ब्रेविस को भी लगी चोट

SA20 में लुंगी एनगिडी और डेवाल्ड ब्रेविस को भी चोट लगी है। एनगिडी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ क्वालिफायर मैच में सिर्फ दो ओवर फेंके थे। उम्मीद की जा रही है कि एनगिडी टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे।

 

प्रिटोरिया कैपिटल्स में एनगिडी के टीममेट ब्रेविस को उंगली में चोट लगी है और उनकी फिटनेस को लेकर संशय है। ब्रेविस की उंगली का जल्द ही स्कैन कराया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होकर ही मानेगा बांग्लादेश, भारत में खेलने से फिर इनकार

 

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: एडन मारक्रम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डीकॉक, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रायन रिकलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap