भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवी मुंबई में न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS) मेथड से हराकर नॉकआउट मुकाबले का टिकट कटाया। मेजबान टीम की जीत में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की अहम भूमिका रही। इन दोनों ने शतक जड़कर पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकार्ड साझेदारी की, जिससे भारत ने बड़ा स्कोर (49 ओवर में 340/3) खड़ा किया और अहम जीत दर्ज की।
मंधाना ने 95 गेंद में 109 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं प्रतिका ने 134 गेंद में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। मंधाना और प्रतिका को साथ में पारी की शुरुआत करते हुए एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन वे टॉप ऑर्डर की बेहद सफल जोड़ी बन गई हैं। पिछले साल दिसंबर में जोड़ी बनाने के बाद से उन्होंने वनडे में 7 बार शतकीय साझेदारी की है। इसी वर्ल्ड कप में मंधाना और प्रतिका पांच शतकीय पार्टनरशिप निभा चुकी हैं और वे सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग 2025 के प्लेऑफ्स और प्ले-इन्स में किन टीमों ने बनाई जगह?
सचिन-गांगुली का ध्वस्त होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड?
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल इस साल वनडे में 1557 पार्टनरशिप रन बना चुकी हैं। वनडे क्रिकेट (पुरुष या महिला) में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन-गांगुली के नाम है। सचिन और गांगुली की जोड़ी ने 1998 में 1635 पार्टनरशिप रन बनाए थे। इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से मंधाना-प्रतिका की जोड़ी महज 78 पार्टनरशिप रन दूर है। इस वर्ल्ड कप में उनके पास कम से कम दो मैच हैं, जिसमें वे सचिन-गांगुली से आगे निकल सकती हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन (पुरुष या महिला ODI)
- सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (भारत) - 1635 रन (1998)
- स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (भारत महिला) - 1557 रन (2025)
- रोहित शर्मा और शुभमन गिल (भारत) - 1523 रन (2023)
- एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 1518 रन (1999)
- सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (भारत) - 1483 रन (2000)
मंधान-प्रतिका की जोड़ी क्यों सफल है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद प्रतिका ने कहा कि उनमें और मंधाना के बीच अच्छी समझ है, जिससे कि वे बड़ी साझेदारी निभाने में सफल रही हैं। प्रतिका ने मीडिया से कहा, 'हमारे बीच सहज बातचीत होती है। मंधाना मुझे वह करने देती हैं जो मेरा मजबूत पक्ष है और मैं उसमें हस्तक्षेप नहीं करती जिसमें वह बेस्ट हैं।'
यह भी पढ़ें: FIDE वर्ल्ड कप 2025 में कितनी है प्राइज मनी, हारने पर भी मिलेगा पैसा?
उन्होंने कहा, 'जब हम बल्लेबाजी करते हैं तो पूरी बातचीत कैलकुलेशन पर आधारित होती है। हमारी बातचीत इसी पर आधारित होती है कि हमें बड़ा स्कोर बनाने के लिए कितने रन बनाने होंगे। अगर हम लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो हमारी बातचीत इस पर आधारित होती है ताकि हम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर सकें।' प्रतिका ने आगे कहा, 'वह कैलकुलेट करने में बहुत अच्छी हैं और वह जो भी मुझसे कहती है, मैं उसमें शामिल होना पसंद करती हूं। हम दोनों को सहजता के साथ आगे बढ़ना पसंद है।'
