logo

ट्रेंडिंग:

FIDE वर्ल्ड कप 2025 में कितनी है प्राइज मनी, हारने पर भी मिलेगा पैसा?

FIDE वर्ल्ड कप 2025 भारत में होना है। यह टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित होगा। पढ़िए कितनी है प्राइज मनी।

FIDE World Cup 2025

FIDE वर्ल्ड कप 2025 के लोगो और एंथम जारी करते गोवा के CM प्रमोद सावंत। बगल में खड़े हैं AICF के अध्यक्ष नितिन नारंग, Photo Credit: FIDE/X

FIDE वर्ल्ड कप 2025 के शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। चेस के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है, जिसका आगाज 30 अक्टूबर को होगा और यह 27 नवंबर तक चलेगा। गोवा में आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप में 206 खिलाड़ी उतरेंगे। भारत में चेस वर्ल्ड कप 23 साल बाद होने वाला है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2002 में हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें विश्वनाथन आनंद चैंपियन बने थे।

 

इस बार के चेस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 20 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 17.5 करोड़ रुपये) है। चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी को 1 लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये) मिलेंगे। वहीं उपविजेता को 85 हजार USD यानी करीब 74 लाख रुपये दिए जाएंगे। तीसरे और चौथे स्थान पर फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 60 हजार USD (करीब 52.5 लाख रुपये) और 50 हजार USD (करीब 44 लाख रुपये) मिलेंगे।

 

यह भी पढ़ें: नाकामुरा ने गुकेश के 'King' को क्यों फेंका? यह है असली कहानी

हारने पर पैसा मिलेगा?

इसका जवाब है - हां। चेस वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 राउंड के मुकाबले होने हैं। हर राउंड नॉकआउट होगा। पहले राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को 3500-3500 USD (करीब 3-3 लाख रुपये) मिलेंगे। वहीं दूसरे राउंड में बाहर होने पर 7 हजार USD, तीसरे राउंड से बाहर होने पर 11 हजार USD, चौथे राउंड से बाहर होने पर 17 हजार USD और पांचवें राउंड से बाहर होने पर खिलाड़ी 25 हजार USD का हकदार होगा। छठे राउंड तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 35-35 हजार USD (करीब 31-31 लाख रुपये) का इनाम मिलेगा।

 

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और आर प्रज्ञानानंदा जैसे टॉप-50 खिलाड़ी सीधे दूसरे राउंड में उतरेंगे। गुकेश को शीर्ष वरीयता दी गई है। चेस वर्ल्ड कप 2025 के हर राउंड में दो क्लासिकल गेम शामिल होंगे। अगर क्लासिकल फॉर्मेट ड्रॉ रहता है तो एक रैपिड और ब्लिट्ज प्लेऑफ होगा।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अभिमन्यु मिश्रा, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हरा दिया?

Photo Credit: FIDE

चेस वर्ल्ड कप में खेलेंगे अर्जेंटीना के 12 वर्षीय फॉस्टिनो

इस वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी को चैंपियनशिप खिताब के अलावा 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट भी मिलेगा। इतना ही नहीं दो और खिलाड़ी की कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में एंट्री होगी। यानी चेस वर्ल्ड कप में 3 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के टिकट दांव पर होंगे। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से ही मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश का चैलेंजर तय होगा।

 

चेस वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के 12 साल के प्रतिभावान खिलाड़ी फॉस्टिनो ओरो भी उतरेंगे। वह इस एडिशन में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को ओपन सेक्शन के लिए वाइल्डकार्ड एंट्री मिली है। दिव्या हाल ही में FIDE महिला वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap