• PANAJI 23 Oct 2025, (अपडेटेड 23 Oct 2025, 8:56 PM IST)
FIDE वर्ल्ड कप 2025 भारत में होना है। यह टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित होगा। पढ़िए कितनी है प्राइज मनी।
FIDE वर्ल्ड कप 2025 के लोगो और एंथम जारी करते गोवा के CM प्रमोद सावंत। बगल में खड़े हैं AICF के अध्यक्ष नितिन नारंग, Photo Credit: FIDE/X
FIDE वर्ल्ड कप 2025 के शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। चेस के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है, जिसका आगाज 30 अक्टूबर को होगा और यह 27 नवंबर तक चलेगा। गोवा में आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप में 206 खिलाड़ी उतरेंगे। भारतमें चेसवर्ल्ड कप 23साल बाद होने वाला है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2002 में हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें विश्वनाथन आनंद चैंपियन बने थे।
इस बार के चेसवर्ल्ड कप की प्राइजमनी 20 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 17.5 करोड़ रुपये) है। चैंपियन बनने वाले खिलाड़ीको 1 लाख 20 हजारअमेरिकीडॉलर (करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये) मिलेंगे। वहीं उपविजेता को 85 हजार USD यानी करीब 74 लाख रुपये दिए जाएंगे। तीसरे और चौथे स्थान पर फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 60 हजार USD (करीब 52.5 लाख रुपये) और 50 हजार USD (करीब 44 लाख रुपये) मिलेंगे।
इसका जवाब है - हां। चेसवर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 राउंड के मुकाबले होने हैं। हर राउंडनॉकआउट होगा। पहले राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को 3500-3500USD (करीब 3-3 लाख रुपये) मिलेंगे। वहीं दूसरे राउंड में बाहर होने पर 7 हजार USD, तीसरे राउंड से बाहर होने पर 11 हजार USD, चौथे राउंड से बाहर होने पर 17 हजार USD और पांचवें राउंड से बाहर होने पर खिलाड़ी 25 हजार USD का हकदार होगा। छठे राउंड तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 35-35 हजार USD (करीब 31-31 लाख रुपये) का इनाम मिलेगा।
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन डीगुकेश, अर्जुन एरिगैसी और आरप्रज्ञानानंदा जैसे टॉप-50 खिलाड़ी सीधे दूसरे राउंड में उतरेंगे। गुकेश को शीर्ष वरीयता दी गई है। चेसवर्ल्ड कप 2025 के हर राउंड में दो क्लासिकल गेम शामिल होंगे। अगर क्लासिकलफॉर्मेटड्रॉ रहता है तो एक रैपिड और ब्लिट्जप्लेऑफ होगा।
चेसवर्ल्ड कप में खेलेंगे अर्जेंटीना के 12 वर्षीय फॉस्टिनो
इस वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी को चैंपियनशिप खिताब के अलावा 2026कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट भी मिलेगा। इतना ही नहीं दो और खिलाड़ी की कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में एंट्री होगी। यानी चेसवर्ल्ड कप में 3 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के टिकट दांव पर होंगे। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से ही मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश का चैलेंजर तय होगा।
चेसवर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के 12 साल के प्रतिभावान खिलाड़ी फॉस्टिनोओरो भी उतरेंगे। वह इस एडिशन में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को ओपन सेक्शन के लिए वाइल्डकार्डएंट्री मिली है। दिव्या हाल ही में FIDE महिला वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थीं।