वर्ल्ड नंबर-2 चेस खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नाकामुरा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के साथ ऐसी हरकत की है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस अमेरिकी खिलाड़ी ने अमेरिका vs भारत चेकमेट मुकाबले में गुकेश को हराने के बाद उनके किंग को उठाकर दर्शकों के बीच फेंक दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गुकेश और चेस का अपमान बताया है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस पर सवाल उठाए हैं।
रूसी के दिग्गज चेस खिलाड़ी व्लादिमीर क्रैमनिक ने कहा कि इतने लोगों के बीच यह हरकत उकसाने वाली लगती है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रैमनिक ने X पर लिखा, 'मुझे नहीं पता कि यह बचकाना और किसी को पसंद नहीं आने वाले काम क्यों किया गया। शायद उसका मकसद गुकेश को अपमानित करना नहीं था लेकिन पब्लिकली यह हरकत विशेष रूप से वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ अपमानजनक और उकसाने वाली लगती है।'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत से किस बात की जिद करने लगीं क्रांति गौड़?
असली कहानी क्या है?
चेस में आमतौर पर ऐसे सेलिब्रेशन देखने को नहीं मिलते लेकिन नाकामुरा ने ऐसा क्यों किया? इसकी सच्चाई सामने आ गई है। दरअसल, आयोजकों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था ताकि फैंस इसका लुत्फ उठा सकें। इसका खुलासा अमेरिकी टीम के सदस्य रोजमैन ने किया। उन्होंने कहा कि मुझे किंग को तोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन मैं भूल गया। यह सब मनोरंजन के लिए था। अमेरिका ने इस कम्पटीशन में भारत को 5-0 से मात दी।
अमेरिकी टीम के सदस्य रोजमैन ने कहा, 'बिना किसी कॉन्टेक्स्ट के यह उकसाने वाला जेस्चर लगेगा लेकिन आयोजकों ने हमें ऐसा करने के लिए कहा था। मैं भूल गया था कि अगर मैं चेसबेस इंडिया के सागर शाह के खिलाफ अपना गेम जीत जाता या वह जीतता तो हमें किंग को तोड़ना था। यह मनोरंजन के लिए किया गया था। गुकेश और हिकारू के गेम के विजेता को किंग को फैंस के बीच फेंकना था। मुझे नहीं पता कि गुकेश ने ऐसा करता या नहीं। हिकारू ने बाद में गुकेश से बात की और पूरी बात बताई। हिकारू ने गुकेश से कहा कि यह सब सिर्फ शो के लिए था और किसी किसी का अनादर करने का इरादा नहीं था।'
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान ने की बेईमानी, अब टॉस चुरा ली... VIDEO
अनीश गिरी ने भी नाकामुरा का सपोर्ट किया
भारतीय मूल के डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी ने नाकामुरा को सपोर्ट किया और कहा कि मुझे इसमें कोई बड़ी गलती नहीं लगती। उन्होंने लिखा, 'मैं हिकारू के साथ हूं। आयोजक शायद एक प्रयोग कर रहे थे। वे यह दिखावा नहीं कर रहे थे कि भविष्य में शतरंज इसी तरह खेला जाना चाहिए, बल्कि बस थोड़ा मजेदार बनाने की कोशिश कर रहे थे। हिकारू ने बस उनके चाहने के अनुसार मीम्स के लिए कुछ अजीबोगरीब किया। मुझे इसमें कोई बड़ी बात नहीं लगती।'