logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत से किस बात की जिद करने लगीं क्रांति गौड़?

भारतीय टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 में 3 विकेट झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

Kranti Goud

विकेट लेने के बाद क्रांति गौड़ (बीच में) को बधाई देतीं हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना। (Photo Credit: PTI)

महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार (5 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 88 रन से बड़ी जीत दर्ज की। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 159 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम छोटे स्कोर पर सिमटती दिख रही थी लेकिन ऋचा घोष ने 20 गेंद में नाबाद 35 रन की आतिशी पारी खेल उसे 247 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान को महज 159 रन पर ढेर कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

 

युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर डाले। क्रांति को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर से दूसरी स्लिप नहीं हटाने की जिद की थी, जिसकी चर्चा हो रही है।

 

यह भी पढ़ें: मुनीबा अली के रन आउट होने पर भड़के क्यों हैं पाकिस्तानी?

 

दरअसल, पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले खत्म होने के बाद हरमनप्रीत ने क्रांति से स्लिप हटाने के लिए कहा। हरमन को लगा कि क्रांति की गति कम हो गई है। हालांकि क्रांति उन्हें स्लिप रखने के लिए मना लिया। इसके बाद क्रांति की गेंद पर पाक बैटर आलिया रियाज ने स्लिप में ही कैच थमाया और इस तरह भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिली।

'मुझे भरोसा था कि विकेट मिलेगा'

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रांति ने कहा, 'गेंद बहुत स्विंग कर रही थी। मुझे अंदर से लग रहा था कि इस ओवर में एक विकेट जरूर मिलेगा। हैरी दी (हरमनप्रीत) ने गति कम होने के कारण दूसरी स्लिप हटाने को कहा लेकिन मैंने कहा कि प्लीज दूसरी स्लिप रख लीजिए। इसके बाद कैच दूसरी स्लिप में गया। मुझे खुद पर बहुत भरोसा था।'

 

क्रांति ने कोलंबो के इसी मैदान पर इस माल मई में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वह पांच महीने से भी कम समय में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआ बन गई हैं। क्रांति ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर कहा, 'मेरा भारत के लिए पदार्पण भी श्रीलंका में हुआ था और आज मैं यहां मैच की बेस्ट खिलाड़ी बनी हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। मैं बहुत खुश हूं।'

 

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान ने की बेईमानी, अब टॉस चुरा ली... VIDEO

बुंदेलखंड से आती हैं क्रांति

इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रांति की शुरुआत बेहतरीन रही है। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के एक कस्बे घुवारा की रहने वाली क्रांति पिछले साल विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस की नेट गेंदबाज थीं। इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन में उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा। रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्रकर के चोटिन होने पर क्रांति के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले थे। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। क्रांति ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में छह विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। वह तब से लगातार बेहतर होती जा रही हैं और टीम में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap