ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज 2025-26 सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में शतकों की बौछार देखने को मिल रही है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जो रूट (160) और ट्रेविस हेड (163) के बाद अब स्टीव स्मिथ ने भी सेंचुरी ठोक दी है। मुकाबले के तीसरे दिन (6 जनवरी) स्मिथ ने 166 गेंद में SCG में अपना पांचवां और टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया। शतक जड़ते ही स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 

 

वह सबसे तेज 37 टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। सचिन जहां 220 पारियों में 37 टेस्ट शतक तक पहुंचे थे, वहीं स्मिथ ने 219वीं पारी में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया। इस मामले में नंबर-1 पर स्मिथ के हमवतन रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 37 टेस्ट शतक के लिए 212 पारियां ली थीं। पोटिंग के बाद कुमार संगाकारा (218 पारियां) हैं। सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, वॉर्नर का रिकॉर्ड भी नहीं रहा अछूता

सबसे तेज 37 टेस्ट शतक

  • रिकी पोंटिंग - 212 पारियां
  • कुमार संगाकारा - 218 पारियां
  • स्टीव स्मिथ - 219 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर - 220 पारियां
  • जैक कैलिस - 240 पारियां
  • जो रूट - 284 पारियां

राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

स्मिथ ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले वह द्रविड़ (36 शतक) के साथ बराबरी पर थे। स्मिथ से आगे अब सिर्फ सचिन, कैलिस, पोंटिंग, रूट और संगाकारा ही हैं।

 

यह भी पढ़ें: 24 गेंद में 11 चौके-छक्के... वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका की उड़ाई धज्जियां

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

  • सचिन तेंदुलकर - 51 शतक
  • जैक कैलिस - 45 शतक
  • रिकी पोंटिंग - 41 शतक
  • जो रूट - 41 शतक
  • कुमार संगाकारा - 38 शतक
  • स्टीव स्मिथ - 37 शतक
  • राहुल द्रविड़ - 36 शतक

स्मिथ ने एशेज में बनाया यह रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ के एशेज में यह 13वां शतक रहा। 36 साल के स्मिथ एशेज इतिहास में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने जैक हॉब्स (12 शतक) को पछाड़ा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 19 शतक लगाए थे। स्मिथ को उनसे आगे निकलने के लिए 7 शतक चाहिए। हालांकि स्मिथ की उम्र को देखते हुए ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन है।

एशेज में सबसे ज्यादा शतक

  • डॉन ब्रैडमैन - 19 शतक
  • स्टीव स्मिथ - 13 शतक
  • जैक हॉब्स - 12 शतक
  • स्टीव वॉ - 10 शतक
  • वॉली हेमंड - 9 शतक
  • डेविड गॉवर - 9 शतक