इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को अपने बल्ले से कई करीबी मुकाबले जिता चुके आयुष बदोनी का नया अवतार देखने को मिला है। आयुष ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने ऑलराउंड खेल के बूते दिल्ली को तीसरी जीत दिला दी है। उन्होंने गुरुवार (4 दिसंबर) को कर्नाटक के खिलाफ 35 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेलने के बाद 2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।
IPL में आयुष बतौर फिनिशर खेलते हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और एक उपयोगी ऑफ स्पिनर के तौर पर मैदान में उतरते हैं। उन्होंने नंबर-3 पर आकर अर्धशतकीय पारी खेली और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए कर्नाटक की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में एक विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में 3 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: 12 साल, 15 टेस्ट... जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में जड़ा एशेज शतक
दिल्ली ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
अहमदाबाद में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 232 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। आयुष के अलावा प्रियांश आर्य, कप्तान नीतीश राणा और तेजस्वी दाहिया ने भी आतिशी पारियां खेली। प्रियांश ने 33 गेंद में 62, नीतीश ने 28 गेंद में 46 और तेजस्वी ने महज 19 गेंद में 53 रन कूट दिए। कर्नाटक की ओर से गेंदबाजी में सिर्फ शुभांग हेगड़े ही चल पाए। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने रच दिया इतिहास, वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त
पडिक्कल-स्मरण की मेहनत पर फिरा पानी
233 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 48 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान मयंक अग्रवाल (9) और करुण नायर (2) जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहां से देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन स्मरण ने 76 रन की साझेदारी कर उसकी पारी को संभाला लेकिन बड़े स्कोर के सामने यह नाकाफी था।
पडिक्कल 38 गेंद में 62 रन बनाए। वहीं स्मरण ने 19वें ओवर में आउट होने से पहले 38 गेंद में 3 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 72 रन जड़े। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाए और कर्नाटक की टीम 187 रन पर ढेर हो गई। उसे 45 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए आयुष के अलावा ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाए।
