मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में इतिहास रच दिया है। इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे डे-नाइट मुकाबले में बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। स्टार्क सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट लिए थे।
गाबा में स्टार्क का कहर
गुरुवार (4 दिसंबर) से शुरू हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। स्टार्क ने पर्थ टेस्ट की तरह गाबा में भी इंग्लैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया। इस बार उन्होंने जैक क्रॉली नहीं, बल्कि दूसरे ओपनर डकेट (0) को अपना शिकार बनाया। गाबा टेस्ट के ओपनिंग ओवर की आखिरी गेंद पर डकेट स्लिप में कैच दे बैठे।
इंग्लिश टीम इस झटके से भी उबरी नहीं थी कि स्टार्क ने उसे एक और तगड़ा झटका दे दिया। मैच के तीसरे ओवर में उनकी बाहर जाती गेंद को पोप (0) अपने विकेटों पर खेल बैठे। पोप का विकेट लेते ही स्टार्क ने अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर दूसरे सेशन में हैरी ब्रूक (31) को आउट कर उन्हें पीछे छोड़ दिया। स्टार्क अपने करियर का 102वां टेस्ट खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फॉर्म या शॉट सेलेक्शन, यशस्वी जायसवाल से कहां हो रही है गलती?
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेसर
- मिचेल स्टार्क - 415* विकेट (102 टेस्ट)
- वसीम अकरम - 414 विकेट (104 टेस्ट)
- चमिंडा वास - 355 विकेट (111 टेस्ट)
- ट्रेंट बोल्ट - 317 विकेट (78 टेस्ट)
- मिचेल जॉनसन - 313 विकेट (73 टेस्ट)
- जहीर खान - 311 विकेट (92 टेस्ट)
यह भी पढ़ें: 358 रन बनाकर भी हार गई टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास; सीरीज किया बराबर
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद जैक क्रॉली (76) और जो रूट ने इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन तीसरे सेशन में बेन स्टोक्स के रन आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी हो गई है। स्टोक्स (19) के जाने के बाद क्रीज पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (0) को स्कॉट बोलैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 215 रन है। रूट 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर विल जैक्स हैं।