logo

ट्रेंडिंग:

12 साल, 15 टेस्ट... जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में जड़ा एशेज शतक

इंग्लैंड के जो रूट ने एशेज 2025 सीरीज के दूसरे टेस्ट में शतक ठोक दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनकी यह पहली टेस्ट सेंचुरी है।

Joe Root Century

गाबा में शतक लगाने के बाद जश्न मनाते जो रूट, Photo Credit: ICC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शतक का इंतजार खत्म कर दिया है। रूट ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे एशेज 2025 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सेंचुरी लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद रूट को इसलिए ट्रोल किया जाता था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक एशेज शतक नहीं लगाया है। रूट ने अब इस बहस पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

पिंक बॉल के सामने डटे रहे रूट

गाबा में यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जा रहा है। यानी यह डे-नाइट टेस्ट है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को मिचेल स्टार्क ने शुरुआत में ही दो झटके दे दिए। 5/2 के स्कोर पर क्रीज पर उतरे रूट ने जैक क्रॉली (76) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप की। क्रॉली के जाने के बाद उन्होंने हैरी ब्रूक (31) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और इंग्लिश टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स (19) के रन आउट होते इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई।

 

स्कॉट बोलैंड ने अगले ही ओवर में जेमी स्मिथ (0) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड का स्कोर 211/6 कर दिया। इस समय रूट 78 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने यहां से गियर बदला और ब्रेंडन डोगेट के खिलाफ 3 चौके लगाकर तेजी से 90 के पार पहुंच गए। तभी सामने से विल जैक्स का विकेट गिर गया। जैक्स 19 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने। रूट ने अब ज्यादा समय नहीं गंवाया और 66वें ओवर में बोलैंड की गेंद को चौके के लिए भेजकर 181 गेंद में अपना शतक पूरा किया। रूट के इस शतक का इंतजार उनके फैंस 12 साल से कर रहे थे। 

 

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने रच दिया इतिहास, वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त

रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट 2013 में खेला था। इसके बाद से वह यहां 15 टेस्ट मैच खेल चुके थे लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे। संभवत: एशेज के लिए यह उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है और उन्होंने शतक जड़कर अपने करियर को कम्पलीट कर लिया है। रूट के टेस्ट करियर की यह 40वां सेंचुरी है। वह सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) से ज्यादा पीछे नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें: फॉर्म या शॉट सेलेक्शन, यशस्वी जायसवाल से कहां हो रही है गलती?

इंग्लैंड को 300 पार पहुंचाया

रूट का बहुप्रतीक्षित शतक पूरा होने के बाद स्टार्क ने अगले ओवर में गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का स्कोर 264/9 हो चुका था और उसका 300 रन के आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन जोफ्रा आर्चर ने जो रूट के साथ मिलकर गाबा में गदर मचा दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 325 रन बना लिए हैं। रूट 135 रन पर नाबाद हैं, जबकि जोफ्रा 26 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap