टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन शनिवार को होने वाला है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी मुंबई में मीटिंग के बाद स्क्वॉड का ऐलान करेगी। संभावना है कि जो टीम वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाएगी, वही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भी खेलेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी। 7 फरवरी से वर्ल्ड कप का आगाज होना है और यह सीरीज टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका देगी। इससे पहले भारतीय टीम आज अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 के दौरान हिंट दे सकती है कि वर्ल्ड कप के लिए कैसा स्क्वॉड होने वाला है।
यह भी पढ़ें: कोहरे की वजह से रद्द हुआ चौथा टी20 मैच, टिकट रिफंड पर BCCI ने क्या कहा?
अभिषेक के साथ शुभमन या सैमसन?
अभिषेक शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार को लेकर पेंच फंसा हुआ है। एशिया कप से भारतीय टी20 टीम में वापसी लौटे शुभमन गिल अब तक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वह पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी शुभमन का बल्ला नहीं चला है। उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन का अहमदाबाद में खेलना तय नहीं है।
खबरें हैं कि लखनऊ में प्रैक्टिस के दौरान शुभमन को अंगूठे में चोट लग गई थी। वह टीम के साथ अहमदाबाद गए हैं लेकिन खेलेंगे या नहीं, इस पर कुछ साफ नहीं है। शुभमन की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। सैमसन ने पिछले साल 5 टी20I मैचों में 3 शतक लगा दिए थे। इसके बावजूद वह प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना पा रहे हैं। उनकी सीधी टक्कर शुभमन से है। आज वह मौके को भुनाकर अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। अगर सैमसन कुछ बड़ा धमाका करते हैं तो मैनेजमेंट को फिर से सोचने पर मजबूर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जब नाथन लियोन ने तोड़ा रिकॉर्ड तो कुर्सी क्यों फेंकने लगे ग्लेन मैकग्रा?
वॉशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका?
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय होता अगर हार्दिक पंड्या फिट नहीं होते। हार्दिक के चोटिल होने पर ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सुंदर की प्लेइंग-XI में जगह बन पाई थी। हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति में वह फिट बैठते हैं। गंभीर मिडिल ऑर्डर में स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की जगह ऑलराउंडर्स पर भरोसा जता रहे हैं, जिससे सुंदर के लिए मौका बन सकता है।
सुंदर के चुने जाने का मतलब है कि रिंकू सिंह को एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप से दूर रहना पड़ सकता है। रिंकू एशिया कप में एक ही गेंद खेले थे, जिस पर उन्होंने चौका जड़कर टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई थी। टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत और स्ट्राइक रेट किसी भी टीम में जगह दिला सकता है। मगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्लान्स में वह नहीं आ पाते हैं।
ईशान किशन के लिए दरवाजे खुलेंगे?
ईशान किशन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में 517 रन बनाकर झारखंड को जीत दिलाई थी। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने SMAT में किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा छक्के (33) भी मारे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौके देने की मांग की जा रही है लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में फिट होना बेहद मुश्किल है।
किशन भी आमतौर पर ओपनिंग ही करते हैं और भारतीय टी20 टीम में पहले से ही 3-3 ओपनर मौजूद हैं। बतौर विकेटकीपर भी वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में स्क्वॉड में नहीं रखे जा सकते, क्योंकि सैमसन इस रोल के लिए हैं।
बॉलिंग युनिट में बदलाव की गुंजाइश नहीं
भारतीय टीम की बैटिंग ऑर्डर में भले ही कुछ पोजिशन को लेकर असमंजस की स्थिति है लेकिन गेंदबाजी में मामला पूरी तरह से सेट हैं। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पेस अटैक की अगुवाई करते नजर आएंगे। वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दो फ्रंटलाइन स्पिनर होंगे। इसके अलावा हार्दिक के साथ अक्षर पटेल और शिवम दुबे ऑलराउंडर्स के विकल्प हैं। हर्षित राणा को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में स्क्वॉड में रखा जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप- कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर
