एकदम आसान लग रही वनडे सीरीज भी भारतीय क्रिकेट टीम हार गई है। वह भी तब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज टीम में हैं और 2027 का वर्ल्ड कप खेलने की चाहत भी रखते हैं। रोहित और विराट से इतर सबसे ज्यादा चर्चा और आलोचना टीम के कोच गौतम गंभीर की हो रही है। कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम को बर्बाद कर रहे हैं। इस हार के बाद चीफ सेलेक्टर अजित भी निशाने पर हैं और दोनों को हटाने की मांग हो रही। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कह चुके हैं कि गौतम गंभीर को हटाने का कोई प्लान नहीं है लेकिन जिस तरह गंभीर की कोचिंग में टीम हार रही है, उससे नए-नए सवाल हर दिन पैदा हो जा रहे हैं।
क्रिकेट फैन्स बार-बार कहते हैं कि गौतम गंभीर की वजह से ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। गौरतलब है कि रोहित और विराट ने टेस्ट से अचानक ही संन्यास ले लिया था। 2027 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम में बने रहने के लिए दोनों खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए और वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया। कहा जाता है कि यह प्रस्ताव भी गौतम गंभीर और अजित अगरकर के कहने पर ही रखा गया था कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को विजय हजारे में कम से कम दो मैच खेलने होंगे। इस सबके बावजूद टीम का हार जाना गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
गौतम गंभीर कितने सफल कोच?
टेस्ट में भारत का बुरा हाल
2024 में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले साल 1988 में यानी 36 साल पहले भारत न्यूजीलैंड से अपने घर में हारा था। मैच तक तो तब भी ठीक था। 2024 में भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज भी गंवा दी। इससे पहले भारत कभी भी न्यूजीलैंड से अपने घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा था।
यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे किन 4 भारतीय प्लेयर्स के पास IPL कॉन्ट्रैक्ट है?
मैच और सीरीज की हार का सिलसिला यहीं नहीं रुका। सीरीज के आखिरी मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा यानी 3-0 से हार हुई। साल 2000 के बाद साल 2024 में यानी 24 साल के बाद भारत के खिलाफ कोई टीम क्लीन स्वीप करके चली गई। इतना ही नहीं, पिछले 12 साल से भारत अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह भी हुआ। यह सब कुछ गौतम गंभीर के कोच रहते ही हुआ। जाहिर है सवाल तो उठेंगे ही।
2025 में भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया था। तब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया और टीम नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में उतरी। यहां भी भारत की शर्मनाक हार हुई। 10 साल के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज हार गया। फिर साउथ अफ्रीका की टीम भारत आई और भारत उससे भी टेस्ट मैच हार गया। 15 साल में पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम भारत को उसके घर में हराने में कामयाब हो गई।
ODI में भी हारा भारत
गौतम गंभीर की कोचिंग में ही भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज हार गई। इससे पहले साल 1997 में भारतीय टीम श्रीलंका से कोई वनडे सीरीज हार थी। यानी 27 साल से जारी जीत का सिलसिला गौतम गंभीर के कार्यकाल में टूट गया।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, इंदौर में अकेले पड़े कोहली
साल 1979 के बाद साल 2024 का साल ऐसा रहा कि साल भर में भारत कोई वनडे ही नहीं जीता। इस साल भारत ने कुल तीन वनडे मैच खेले। 2 में हार मिली और एक मैच टाई हो गया। इससे पहले 45 साल पहले भारतीय टीम के साथ ऐसा हुआ था।
न्यूजीलैंड से घर में सीरीज हारा भारत
हाल में भारत आई न्यूजीलैंड की टीम बेहद कमजोर मानी जा रही थी। नए गेंदबाजों के भरोसे उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सितारों से सजी भारतीय टीम को ना सिर्फ नाको चने चबवा दिए बल्कि पहली बार भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में भी हरा दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: वनडे में टीम इंडिया का सबसे सफल रन चेज क्या है?
इन हार के चलते न सिर्फ गौतम गंभीर निशाने पर बल्कि अब बात कप्तान शुभमन गिल और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर पर भी आ रही है। कई बार स्पष्ट संदेश भी मिले हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिश्ते गौतम गंभीर से ठीक नहीं हैं। रोचक बात है कि इन तीनों ने इस पर कभी कोई सफाई देने की कोशिश भी नहीं की। हालांकि, दोनों ने अपने प्रदर्शन से 2027 वर्ल्ड कप का दावा जरूर मजबूत कर लिया है।
