logo

ट्रेंडिंग:

अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे किन 4 भारतीय प्लेयर्स के पास IPL कॉन्ट्रैक्ट है?

भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 4 खिलाड़ियों के पास IPL कॉन्ट्रैक्ट है। जानिए कौन, किस टीम में है।

news image

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे इन भारतीय खिलाड़ियों के पास है IPL कॉन्ट्रैक्ट, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जिम्बाब्वे और नामीबिया में हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लगातार दो जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की है। भारत ने पहले मुकाबले में अमेरिका को हराया था। इसके बाद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को धूल चटाकर अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया। टीम इंडिया शनिवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड से अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।

 

टीम इंडिया रिकॉर्ड 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इस भी उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल 4 खिलाड़ियों के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट है। जानिए कौन, किस टीम में है।

वैभव सूर्यवंशी

बाएं हाथ के विध्वंसक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। वैभव की उम्र उस समय महज 13 साल थी। वह IPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। वैभव को IPL 2025 में 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोका था। यह IPL में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। 

 

वैभव को कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने पर खिलाया गया था। अब जब संजू चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए हैं, तो राजस्थान रॉयल्स की टीम बिना कॉम्बिनेशन में बदलाव किए वैभव को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने भेज सकती है। पिछले सीजन वैभव और यशस्वी की जोड़ी काफी हिट रही थी।

आयुष म्हात्रे

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। म्हात्रे ने CSK के लिए ओपनिंग करते हुए 7 मैचों में 188.97 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 94 रन की यादगार पारी खेली थी।

 

CSK ने IPL 2026 के लिए म्हात्रे को रिटेन किया है। उन्हें आगामी सीजन में CSK बतौर ओपनर आजमा सकती है। म्हात्रे का बल्ला भले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में शांत है लेकिन उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए लगातार दो शतक जड़े थे।

विहान मल्होत्रा

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज विहान मल्होत्रा आगामी IPL सीजन में RCB के लिए खेलते दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। बाएं हाथ के सॉलिड बल्लेबाज विहान पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलट दिया था। हालांकि कम ही उम्मीद है कि उन्हें RCB की प्लेइंग-XI में जगह मिलेगी, क्योंकि इस टीम के मिडिल ऑर्डर में पहले से ही विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा और टिम डेविड जैसे धुरंधर हैं।

कनिष्क चौहान

हरियाणा के कनिष्क चौहान RCB की टीम में हैं। इस ऑफ स्पिन ऑलराउंडर को RCB ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। कनिष्क ने सीनियर लेवल पर कोई मैच नहीं खेला है लेकिन वह यूथ वनडे में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में सातवें नंबर पर आकर 46 गेंद में बहुमूल्य 46 रन बनाए थे। इसके बाद कनिष्क ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम इंडिया को 90 रन से बड़ी जीत दिलाई थी। 

 

RCB की प्लेइंग-XI में कनिष्क की भी जगह बनती नहीं दिख रही है। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा जैसे स्पिनर पहले से ही टीम में हैं। जिन टीमों में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार रहेगी, उनके सामने RCB कनिष्क को खिला सकती है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap