नोवाक जोकोविच का रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया है। यूएस ओपन 2025 में 28 साल के जोकोविच का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया। शुक्रवार (5 सितंबर) को उन्हें कार्लोस अल्काराज ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6(4), 6-2 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। हार्ड कोर्ट पर जोकोविच के खिलाफ अल्काराज की यह पहली जीत है। जोकोविच और अल्काराज के बीच हुई पिछली दो भिड़ंत में सर्बियाई खिलाड़ी ने बाजी मारी थी मगर इस बार अल्काराज ने उन्हें एकतरफा अंदाज में हरा दिया।
अल्काराज ने जोकोविच पर बनाई बढ़त
नोवाक जोकोविच ने इस साल हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में अल्काराज को हराया था। उन्होंने 2023 में फ्रेंच ओपन में भी इस स्पेनिश खिलाड़ी को मात दी थी। वहीं अल्काराज ने उन्हें 2023 और 2024 विंबलडन फाइनल में हराया था। अब यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अल्काराज ने ग्रैंड स्लैम में जोकोविच के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-2 कर दिया है।
यह भी पढ़ें: धर्मसंकट में गंभीर, संजू के लिए अपनी कही बात पर कायम रहेंगे?

हार नहीं मानेंगे जोकोविच
नोवाक जोकोविच ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े हैं। उन्होंने 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट ने भी इतने ही मेजर टाइटल जीते थे। जोकोविच उनसे आगे निकलने से एक ग्रैंड स्लैम खिताब दूर हैं लेकिन बार-बार वह सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। जोकोविच इस साल के चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचे और हर बार हारकर खिताब से दूर रह गए। अमेरिकी ओपन से बाहर होने के बाद उन्होंने कहा है कि वह हार नहीं मानेंगे और एक और टाइटल जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी
- नोवाक जोकोविच - 24
- राफेल नडाल - 22
- रोजर फेडरर - 20
- पीट सम्प्रास - 14
- रॉय एमर्सन - 12
यह भी पढ़ें: अजंता मेंडिस का वह जादुई स्पेल, जिसने भारत से छीनी एशिया कप ट्रॉफी
सिनर-अल्काराज के बीच होगा यूएस ओपन फाइनल
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने भी यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। इटली के इस स्टार ने सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑजे-अलियासिम को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी। अब खिताबी मुकाबले में उनकी भिड़ंत अल्काराज से होगी। ये दोनों खिलाड़ी इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल में भिड़ चुके हैं। फ्रेंच ओपन जहां अल्काराज ने जीता, वहीं विंबलडन में सिनर ने बाजी मारी।