अमेरिका की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। अमेरिका ने 18 फरवरी को ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में ओमान के खिलाफ 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह फुल वनडे मैच में सबसे छोटे टोटल को डिफेंड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था, जिसने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन को डिफेंड किए थे। कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 35 रन से हराया था।

 

ODI में पहली बार हुआ ऐसा

 

पहले बल्लेबाजी के न्योता मिलने पर अमेरिकी टीम सस्ते में ढेर हो गई। उनके लिए मिलिंद कुमार ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। छोटे टोटल का बचाव करते हुए अमेरिका के गेंदबाजों ने ओमान को महज 65 रन पर समेट दिया। नोस्तुश केनजिगे ने 11 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।

 

अमेरिका बनाम ओमान मैच में किसी तेज गेंदबाज ने एक ओवर भी नहीं डाला। इस मुकाबले में 9 गेंदबजों का इस्तेमाल किया गया, जो सभी स्पिनर्स थे। ODI इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मैच में पेसर ने एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की। 

 

यह भी पढ़ें: चैपियंस ट्रॉफी में बिना बॉलिंग कोच के खेलेगी टीम इंडिया?

 

रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

 

इस मुकाबले में 19 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। इससे पहले 2011 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले गए वनडे मैच में स्पिनर्स ने इतने विकेट झटके थे। अमेरिका और ओमान ने 61 ओवर में कुल 187 रन ही बनाए। यह वनडे मैच में दूसरा सबसे कम रन है, जहां दोनों टीमें ऑलआउट हुईं। 2014 में भारत और बांग्लादेश के बीच 41 ओवर के खेल में कुल 163 रन बने थे।

 

यह भी पढ़ें: भारत के झंडे से इतनी नफरत? गद्दाफी स्टेडियम में नहीं दिखा तिरंगा