पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने यह मुकाबला जीता था, एक बार फिर जीतने की जद्दोजहद में पाकिस्तानी खिलाड़ी लग गए हैं। पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसी गलती हुई है, जिसकी वजह से भारतीय प्रशंसक नाराज हो गए हैं। पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में 7 देशों के झंडे लगे हैं लेकिन भारत के नहीं।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेल रही हैं। गद्दाफी स्टेडियम में कुल 7 टीमों के झंडे सज गए हैं लेकिन भारतीय झंडे दूर-दूर तक यहां नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार को इस मुकाबले की शुरुआत हो रही है लेकिन अभी तक भारतीय झंडा नजर नहीं आया है।
रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में एक इवेंट के दौरान स्टेडियम में 7 देशों के झंडे नजर आए, बस तिरंगा नजर नहीं आया। सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों ने इसे मुद्दा बनाया और देखते ही देखते तस्वीरें वायरल हो गईं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) को जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में खेले जाएंगे IPL 2025 के 3 मैच, जानें कब, किसकी होगी टक्कर
BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। भारत ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मोड में होगी। भारत, पाकिस्तान और ICC के बीच लंबे समय तक बातचीत चली थी। कुछ मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तान ने भारत के इस रुख पर ऐतराज जताया था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किससे भिड़ गए गौतम गंभीर?
पाकिस्तान में क्या कह रहे हैं लोग?
पाकिस्तानी क्रिकेट के प्रशंसक सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि यह PCB का BCCI को जवाब है। एक नवाज नाम के एक शख्स ने लिखा, 'कराची में कोई हिंदुस्तानी झंडा नहीं लगा है। 8 टीमों से सिर्फ हिंदुस्तान ने सुरक्षा का मामला उठाकर पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया, चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में PCB ने कराची स्टेडियम में हिंदुस्तानी झंडा नहीं लगाया।'
कब से है चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला बुधवार से शुरू होने वाला है। न्यूजीलैंड की टीम और पाकिस्तान के बीच कराची स्टेडियम में मुकाबला होगा। भारत का मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में इटंरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। 19 फरवरी से मैच का आगाज होगा। फाइनल मैच 9 मार्च को होगा।