इंटरनेशनल क्रिकेट में आमतौर पर खिलाड़ी की उम्र 35 साल होने के बाद उसका करियर ढलान पर माना जाता है। मगर अतित में ग्राहम गूच, जैक हॉब्स और कुमार संगाकारा जैसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने इस पड़ाव को पार करने के बाद भी अपना लोहा मनवाया है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी रेस में हैं। 37 के कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़ चुके हैं।

 

विराट कोहली ने रांची में खेले गए पहले वनडे में 135 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने रायपुर में 102 रन जड़े और वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपने शतकों की संख्या 53 पहुंचा दी। उन्होंने अपनी पिछली 9 ODI पारियों में पांच बार 50 का आंकड़ा पार किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। अगर कोहली 2027 वर्ल्ड कप इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने उम्र को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाया। फिलहाल के आंकड़े देखें तो कोहली के आस-पास भी कोई नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: जिसे धोनी ने समझा 'नौसिखिया', उसने सरफराज-सूर्या की मुंबई को हिला डाला

 

संगाकारा भी हैं पीछे

कोहली 35 साल के बाद वनडे क्रिकेट में 60.43 की औसत से 967 रन बना चुके हैं। 35 की उम्र के बाद ODI में कम से कम 500 गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में उनका औसत सबसे अच्छा है। इस मामले में श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (57.49) भी दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: इंग्लैंड के डेविड मलान (56.55) और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन (54.25) हैं।

35 की उम्र के बाद ODI में सबसे बेहतरीन औसत

बल्लेबाज रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 967 60.43 91.74
कुमार संगाकारा 3392 57.49 91.13
डेविड मलान 1131 56.55 98.60
मैथ्यू हेडन 1899 54.25 87.03

 

यह भी पढ़ें: 12 साल, 15 टेस्ट... जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में जड़ा एशेज शतक

 

रायपुर में शतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते विराट कोहली, Photo Credit: BCCI/X

व्हाइट बॉल क्रिकेट में अभी भी कारगर

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वह लंबे समय से इस फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे थे लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में अभी भी उनका कोई जवाब नहीं है। IPL हो या ODI, वह अभी भी उतने ही कारगर हैं, जितने 10 साल पहले थे। 35 साल के होने के बाद कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट (IPL और ODI दोनों मिलाकर) में 50 से ज्यादा की औसत और 119.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

35 साल के होने के बाद व्हाट बॉल क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन

मैच  59
रन 2545
औसत 50.90
स्ट्राइक रेट 119.04
शतक 6
अर्धशतक 19
बेस्ट स्कोर 135

35 की उम्र के बाद विराट कोहली के शतक

  • 101* बनाम साउथ अफ्रीका - ईडन गार्डंस, 2023
  • 117 बनाम न्यूजीलैंड, वानखेड़े, 2023
  • 113* बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2024
  • 100* बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2025
  • 135 बनाम साउथ अफ्रीका, रांची, 2025
  • 102 बनाम साउथ अफ्रीका, रायपुर, 2025

डिविलियर्स भी नहीं हैं टक्कर में...

सिर्फ IPL रिकॉर्ड की बात करें तो 35 की उम्र के बाद कोहली के आंकड़े इतने शानदार हैं कि उनके सामने एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज भी फींके नजर आते हैं। कोहली ने जहां 58.25 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं डिविलियर्स का औसत 40 से थोड़ा ही ज्यादा है। स्ट्राइक रेट के मामले में कोहली (149.83) और डिविलियर्स (154.20) में ज्यादा अंतर नहीं है।

35 साल के होने के बाद IPL में सबसे बेहतरीन औसत

बल्लेबाज रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 1398 58.25 149.83
एबी डिविलियर्स 1209 40.30 154.20
शिखर धवन 1572 38.34 128.01
फाफ डुप्लेसी 2920 37.92 142.23