logo

ट्रेंडिंग:

जिसे धोनी ने समझा 'नौसिखिया', उसने सरफराज-सूर्या की मुंबई को हिला डाला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी मुंबई को केरल ने हरा दिया। केरल की जीत में संजू सैमसन, शरफुद्दीन और केएम आसिफ स्टार रहे।

KM Asif MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी के साथ केएम आसिफ, Photo Credit: KM Asif/Instagram

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों से एक मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में गदर मचा रही है। शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई ने लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की। इन सभी मैचों में उसने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के बूते सामने वाली टीमों को आसानी से रौंदा। पिछले साल की चैंपियन मुंबई को हराना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था लेकिन संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल ने यह कर दिखाया।

 

गुरुवार (4 दिसंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केरल ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। इस सीजन पहली बार ओपनिंग करने उतरे संजू ने 28 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं शरफुद्दीन ने अंत में 15 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 35 रन ठोके और केरल को मजबूत फिनिश दिया। हालांकि आयुष म्हात्रे, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों के रहते टारगेट बड़ा नहीं माना जा रहा था लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केएम आसिफ की धारदार गेंदबाजी की बदौलत केरल ने मुंबई को 163 रन पर ही ढेर कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: IPL स्टार आयुष बदोनी ने SMAT में काटा गदर, दिल्ली को दिलाई तीसरी जीत

डेथ ओवर्स में आसिफ की आंधी

टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को शरफुद्दीन ने पहले ही ओवर में आयुष म्हात्रे के रूप में तगड़ा झटका दिया। आयुष इस साल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो शतक ठोक चुके हैं। उनका विकेट केरल के लिए बड़ी सफलता थी। हालांकि रहाणे (18 गेंद में 32 रन) और सरफराज (40 गेंद में 52 रन) ने 80 रन की साझेदारी कर मुंबई को रन चेज में बनाए रखा। सरफराज जब आउट हुए, उस समय मुंबई को 8 ओवर में 80 रन की जरूरत थी। 

 

सूर्यकुमार यादव के सामने से विकेट गिरते रहे लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टारगेट को 3 ओवर में 31 रन पर ला दिया। मैच मुंबई की गिरफ्त में था लेकिन 18वां ओवर लेकर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आसिफ ने 3 विकेट लेकर पासा पलट दिया। आसिफ ने इस ओवर में सूर्या (25 गेंद में 32 रन) का भी विकेट झटका। मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन बनाने थे और उसके पास 2 विकेट बचे हुए थे। आसिफ ने 4 गेंद में दोनों विकेट लेकर उसकी पारी समेट केरल को 15 रन से जीत दिला दी। उन्होंने 3.4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। 32 साल के आसिफ ने महज 10 गेंद में अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया।

 

यह भी पढ़ें: 12 साल, 15 टेस्ट... जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में जड़ा एशेज शतक

आसिफ पर धोनी ने नहीं किया भरोसा

केएम आसिफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। अपने IPL करियर के शुरुआती 4 सीजन (2018-21) उन्होंने CSK में बिताए। तब टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। धोनी की कप्तानी में आसिफ को सिर्फ 3 मैच ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके। उन पर धोनी ने कभी भरोसा नहीं जताया, जिसके चलते उन्हें IPL 2019 और 2020 में पूरा सीजन बेंच पर ही बिताना पड़ा। वह 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए, जहां उन्होंने 4 मैचों में 2 विकेट लिए।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap