भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने हालिया समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में इनाम मिला है। कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला था।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बैक टू बैक दो डक के बाद से लगातार पांच वनडे मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाए, जिससे वह पांच साल बाद टॉप पोजिशन पर पहुंचे। कोहली ने रोहित शर्मा को नंबर-1 की कुर्सी से हटाया। रोहित अब तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के सामने अमेरिका की चुनौती, सूर्यवंशी का आएगा तूफान?
37 साल की उम्र में हासिल की बादशाहत
विराट कोहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर-1 की रैकिंग हासिल थी। अब तक वह 11 बार टॉप पर पहुंच चुके हैं। कोहली ने 37 साल की उम्र में फिर से अपनी बादशाहत साबित की है। हालांकि ICC रैंकिंग में सबसे ज्यादा उम्र में नंबर-1 की कुर्सी पर रहने के मामले में वह रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स से पीछे हैं।
रोहित 38 साल 259 दिन की उम्र में टॉप पोजिशन हटे हैं। उन्होंने 38 साल 182 दिन की उम्र में नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने पिछले साल ICC रैंकिंग में सबसे ज्यादा उम्र में किसी फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज बनने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन 2011 में 38 साल 73 दिन की उम्र में टैस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बने थे। कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स 37 साल 70 दिन की उम्र में टॉप बल्लेबाज बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें - 'देख छोटा चीकू...', विराट कोहली से मिलकर वायरल हो गया यह लड़का
कोहली के नाम है यह रिकॉर्ड
विराट कोहली सबसे ज्यादा दिन तक नंबर-1 पोजिशन पर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह अब तक 825 दिन नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। ऑल-टाइम लिस्ट में कोहली दसवें पायदान पर हैं। इस लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स टॉप पर हैं, जो 2306 दिन तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे।
