logo

ट्रेंडिंग:

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के सामने अमेरिका की चुनौती, सूर्यवंशी का आएगा तूफान?

भारतीय अंडर-19 टीम में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया जीत से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।

Vaibhav Suryavanshi U19

वैभव सूर्यवंशी, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कल (15 जनवरी) से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले दिन ही भारतीय टीम मैदान पर नजर आएगी। उसके सामने अमेरिका की चुनौती है। युवा सितारों से सजी टीम इंडिया बुलवायों में अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर अपने अभियान का जोरदार आगाज करना चाहेगी। भारतीय टीम छठी ट्रॉफी की तलाश में उतरी है। अब तक खेले गए 16 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पांच बार चैंपियन बन चुकी है। 

 

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1988 में हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों ने इसी टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और बाद में उन्होंने खुद को खेल के दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में स्थापित किया।  

 

यह भी पढ़ें - 'देख छोटा चीकू...', विराट कोहली से मिलकर वायरल हो गया यह लड़का

 

भारत के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भी पहली बार 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, जिसमें टीम ने पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में जीत हासिल की थी। पृथ्वी ने अपने इंटरनेशनल करियर की बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन हालिया वर्षों में उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया है। अतीत में यह प्रतियोगिता ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, इंजमाम उल हक, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क, हाशिम अमला और एलिस्टेयर कुक जैसे खिलाड़ियों के लिए एक सीढ़ी के रूप में भी काम कर चुकी है, जो सभी आगे चलकर खेल के दिग्गज खिलाड़ी बने।

 

यह भी पढ़ें - BBL में रिजवान की हुई भयंकर बेइज्जती, T20 में टेस्ट जैसा खेलने पर वापस बुला लिया

खिताब की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया

भारत ने 2018 के अलावा 2000, 2008, 2012 और 2022 में ट्रॉफी जीती है। वह 2024 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था लेकिन इस बार वह खिताब का प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम कागजों पर संतुलित और मजबूत दिखती है। पिछले 16 मैचों में 13 में जीत हासिल करके टीम ने साबित कर दिया है कि वह जीतना जानती है। इस बीच उसने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीती। इसका मतलब है की टीम विदेशी परिस्थितियों में भी जीत हासिल करने में सक्षम है। 


भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। टीम में वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, उप कप्तान विहान मल्होत्रा ​​और आरोन जॉर्ज जैसे बल्लेबाज हैं। जॉर्ज अंडर-19 एशिया कप में 228 रन बनाकर भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे।

फॉर्म में लौटेंगे कप्तान म्हात्रे?

पिछले कुछ समय से म्हात्रे फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि वह पहले ही मैच में फॉर्म में लौट आएं। टीम में अभिज्ञान कुंडू भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है। महज 14 साल की उम्र में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सूर्यवंशी पहले से ही दुनिया के सबसे चर्चित युवा क्रिकेटरों में से एक हैं। 

 

सूर्यवंशी ने पहली बार IPL 2025 में 35 गेंदों में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। प्रतिभाशाली सूर्यवंशी का स्टार बनना तय लग रहा है, लेकिन इस भारतीय टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन्हें भविष्य के सितारों के रूप में देखा जाता है और जो कोहली, रोहित और गिल जैसे खिलाड़ियों की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। टूर्नामेंट से पहले चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले म्हात्रे और मल्होत्रा ​​ने टीम में वापसी की है जिससे भारत की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। 

 

जहां तक ​​तेज गेंदबाजी का सवाल है तो तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। उनका अनोखा एक्शन उनकी सफलता में अहम भूमिका निभा सकता है। आरएस अंबरीश भी अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। किशन सिंह और हेनिल पटेल टीम के अन्य दो तेज गेंदबाज हैं।

अभ्यास मैच में मिली थी हार

भारत को इस टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड से 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन वह इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहेगा। उत्कर्ष श्रीवास्तव की अगुवाई वाली अमेरिका की टीम मजबूत भारतीय टीम के लिए किसी तरह का गंभीर खतरा पैदा करेगी इसकी संभावना बहुत कम लगती है। 

 

भारत को न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद भारत 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से टकराएगा। जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से 16 टीमों के इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें तंजानिया और जापान जैसी टीमें भी शामिल हैं। तंजानिया पहली बार किसी ग्लोबल टूर्नामेंट में खेलेगा, जबकि जापान अपना दूसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलेगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत - आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी। 

 

अमेरिका - उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झांब, शिव शनि, नितीश सुदिनी, अद्वैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, ऋत्विक अप्पीदी, रेयान ताज, ऋषभ शिम्पी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap