रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के छठे राउंड की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है। विराट कोहली और केएल राहुल ने चोट के चलते इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम को जानकारी दी है कि वो रणजी के अगले राउंड में नहीं खेल पाएंगे।
कोहली को गर्दन में आई मोच
विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के 3 दिन बाद यानी 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन भी लिया था। लेकिन अभी तक वो इस इंजरी से नहीं उबर पाए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया है कि उनके गर्दन में अभी भी दर्द है। यही कारण है कि वह सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में दिल्ली की ओर से नहीं खेल पाएंगे। कोहली भले ही मैच नहीं खेलें लेकिन वह टीम के साथ ट्रेनिंग करते नजर आ सकते हैं। दिल्ली की टीम 20 जनवरी को राजकोट पहुंचेगी और मुकाबले से पहले दो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की दिलेरी... इस खिलाड़ी के लिए ठुकराया कप्तानी का ऑफर
राहुल को अचानक क्या हो गया?
केएल राहुल को कोहनी में समस्या है। इस वजह से राहुल पंजाब के खिलाफ अपनी घरेलू टीम कर्नाटक का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को 10-पॉइंट गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया था। अगर खिलाड़ी किसी कारणवश नहीं उपलब्ध रहते हैं, तो इसके लिए उन्हें सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन से पहले से अनुमति लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।
कोहली-राहुल के पास 30 जनवरी से खेले जाने वाले ग्रुप फेज के आखिरी राउंड में उतरने का मौका है। ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से चार दिन पहले खत्म हो जाएंगे। कोहली और राहुल दोनों इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं। टीम इंडिया का ऐलान आज होने वाला है।