एशिया कप 2025 में एक बड़ा विवाद सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चेतावनी दी है कि अगर आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को नहीं हटाया तो पाकिस्तानी टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ अपना मुकाबला नहीं खेलेगी। मामला उस विवाद से जुड़ा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। रविवार को भारत-पाकिस्तान का मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया था, जिससे पारंपरिक अभिवादन भी नहीं हुआ था।

 

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन ने भारतीय खिलाड़ियों के इस बर्ताव पर नाराजगी जताई है। भारतीय खिलाड़ियों की इस हरकत के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद सलमान ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर से बातचीत के लिए इनकार कर दिया था। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर पाकिस्तानी टीम यहां से आगे नहीं खेलती है तो टूर्नामेंट किस दिशा में जा सकता है? आइए समझते हैं...

 

यह भी पढ़ें: 'नो-हैंडशेक' पर बवाल, पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की दी धमकी

ग्रुप A की प्वाइंट्स टेबल की स्थिति

 

           टीम           मैच               जीत               हार             नेट रन रेट           प्वाइंट
भारत 2 2 0 +4.793 4
पाकिस्तान 2 1 1 +1.649 2
UAE 2 1 1 -2.030 2
ओमान 2 0 2 -3.375 0

 

यह भी पढ़ें: हॉन्ग कॉन्ग से जीतने में श्रीलंका के छूटे पसीने, हसरंगा ने बचाई लाज

अगर पाकिस्तान मैच छोड़ता है तो क्या होगा?

  • अगर पाकिस्तान UAE के खिलाफ मैच का बहिष्कार करता है, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
  • पाकिस्तान के पास अभी केवल 2 अंक हैं (ओमान पर मिली जीत से)।
  • मैच छोड़ने पर UAE को वॉकओवर मिलेगा और उनके अंक 4 हो जाएंगे।
  • इस तरह भारत और UAE दोनों सुपर-4 में पहुंच जाएंगे।
  • ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।