WWE के सबसे बड़े और लोकप्रिय चेहरों में शामिल जॉन सीना ने आखिरकार रिंग को अलविदा कह दिया है। 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच फैंस के लिए भावनाओं से भरा रहा लेकिन उसका अंत किसी ने नहीं सोचा था। Saturday Night’s Main Event में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में सीना को सबमिशन के जरिए हार का सामना करना पड़ा, जिसने WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया।

 

करीब दो दशकों तक 'Never Give Up' के नारे के साथ रिंग में राज करने वाले जॉन सीना ने अपने करियर का अंत टैप आउट करके किया, जो पिछले 20 सालों में उनकी पहली सबमिशन हार रही। इस फैसले ने जहां कुछ फैंस को निराश किया, वहीं कई लोगों ने इसे एक भावनात्मक और प्रतीकात्मक विदाई माना। मैच के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और WWE की बुकिंग को लेकर सवाल उठने लगे।

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप में भारत की दूसरी जीत, पाकिस्तान को 90 रन से रौंदा

जॉन सीना का आखिरी मैच कैसे खत्म हुआ?

अपने मशहूर नारे 'Never Give Up' के बावजूद, जॉन सीना को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। गुंथर ने उन्हें बार-बार स्लीपर होल्ड में फंसाया और आखिरकार सीना को सबमिशन के जरिए हार माननी पड़ी। यह पिछले 20 सालों में पहली बार था जब जॉन सीना ने सबमिशन के जरिए मुकाबला गंवाया। इसी के साथ उनका शानदार इन-रिंग करियर खत्म हो गया।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सीना का इस तरह हार मानकर करियर खत्म करना कई फैंस को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह अंत जॉन सीना के किरदार के खिलाफ है।

 

हालांकि गुंथर इस जीत के जरिए विलेन बने लेकिन ज्यादातर गुस्सा पॉल 'ट्रिपल एच' लेवेक पर निकला। फैंस ने मैच की बुकिंग और निराशाजनक अंत की कड़ी आलोचना की।

मैच के बाद जब जॉन सीना और ट्रिपल एच ने एक-दूसरे को गले लगाया, तो स्टेडियम में जोरदार हूटिंग सुनाई दी। इसके बावजूद सीना ने अपने करियर का अंत सम्मान के साथ किया और दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया।

 

जॉन सीना ने कहा, 'इन सभी वर्षों में आपकी सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात रही। धन्यवाद'

 

यह भी पढ़ें: बिश्नोई-चाहर छोड़िए, यह 21 साल का स्पिनर कर सकता है बड़ा धमाका

सभी फैंस निराश नहीं थे

जहां कुछ फैंस को सीना का यह अंत दुखद लगा, वहीं कई लोगों ने इसे भावनात्मक और साहसी फैसला बताया। मैच से पहले Monday Night Raw में गुंथर ने दावा किया था कि वह सीना से टैप आउट करवाएंगे, हालांकि उस वक्त बहुत कम लोगों को इस पर भरोसा था।

 

अपने आखिरी मैच में जॉन सीना ने गुंथर को आगे बढ़ाया और WWE की अगली पीढ़ी के लिए रास्ता खोला।

WWE से रिंग में विदाई लेकिन पूरी तरह अलविदा नहीं

हालांकि अब जॉन सीना रिंग में मुकाबला करते नहीं दिखेंगे लेकिन वह WWE से पूरी तरह अलग नहीं हुए हैं। उन्होंने पांच साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसके तहत वह ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाएंगे।

 

सीना ने कहा, 'अब मेरा समय रिंग में परफॉर्म करने का नहीं है। मेरे पास जो अनुभव है, उसे आगे देने का वक्त है। मैं अपने जीवन के दूसरे पड़ाव को लेकर उत्साहित हूं,'

जॉन सीना आज भी एक बड़ा नाम हैं। रेसलिंग ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी वह बहुत प्रसिद्ध हैं। वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं और आने वाले समय में भी स्क्रीन पर दिखते रहेंगे।

जॉन सीना ने WWE में अपना करियर कब शुरू किया था?

जॉन सीना ने WWE में अपना आधिकारिक मुख्य रोस्टर डेब्यू 27 जून 2002 को किया था, जब उन्होंने SmackDown! पर कर्ट एंगल की ओपन चुनौती का जवाब दिया और रिंग में पहली बार नजर आए। 

जॉन सीना की सबसे मशहूर WWE फाइट्सट

जॉन सीना vs. शॉन माइकल्स - WrestleMania 23 (2007)

 

यह मैच WWE इतिहास के सबसे क्लासिक मुकाबलों में से एक माना जाता है। सीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉन माइकल्स को STF सबमिशन में फंसाकर हराया था। 

 

जॉन सीना vs. CM पंक - Money in the Bank (2011)

 

यह मैच आधुनिक WWE के सबसे यादगार मुकाबलों में गिना जाता है। सीना के खिलाफ पंक ने शानदार प्रदर्शन किया और असामान्य माहौल और कहानी की वजह से यह मुकाबला फैन फेवरेट रहा। 

 

जॉन सीना vs. द रॉक - WrestleMania 28 (2012)

 

'Once in a Lifetime' नाम से प्रमोट किए गए इस खेल में दो अलग-अलग WWE युगों के सबसे बड़े सुपरस्टार आमने-सामने आए। यह मैच स्टोरीलाइन और फैन एक्साइटमेंट के वजह से बेहद चर्चित रहा। 

 

जॉन सीना vs. ट्रिपल एच - WrestleMania 22 (2006)

 

यह मैच सीना के करियर के शुरुआती मेन इवेंट में से एक था, जिसमें उन्होंने ट्रिपल एच को STF लगाकर जीत हासिल की। यह मुकाबला उनके मुख्य इवेंट सुपरस्टार के रूप में स्थापित होने का प्रतीक बना। 

 

जॉन सीना vs. एंड्र - Unforgiven (2006)

 

यह Tables, Ladders & Chairs (TLC) मैच में सीना ने शानदार तरीके से एज्ज के खिलाफ जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला अपनी कठिनता और उच्च जोखिम वाले एक्शन के लिए याद किया जाता है। 

 

जॉन सीना vs. रैंडी ऑर्टन - SummerSlam 2007

 

रैंडी ऑर्टन के खिलाफ यह मैच उस समय बहुत लोकप्रिय हुआ था, जब दोनों सुपरस्टारों के बीच काफी ज्यादा प्रतिद्वंद्विता चल रही थी। 

 

जॉन सीना vs. उमागा - Royal Rumble (2007)

 

सीना का यह मैच उमागा के खिलाफ रॉयल रंबल में बेहद सशक्त और भावनात्मक फाइट के रूप में याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने STF वापिस करके जीत हासिल की थी।

 

जॉन सीना vs. बैटिस्टा - WrestleMania XXVI (2010)

 

दो शक्तिशाली सुपरस्टारों के बीच यह मैच फैंस के लिए आकर्षक और दमदार रहा, जिसमें सीना ने STF के जरिए वापसी कर जीत हासिल की थी। 

 

जॉन सीना vs. AJ स्टाइल्स - SummerSlam 2016

 

सीना और AJ स्टाइल्स के बीच हुआ यह मैच दोनों के बीच की केमिस्ट्री और शानदार इन-रिंग प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। 

 

जॉन सीना vs. कोडी रोड्स - WrestleMania 41 (2025)

 

हाल ही में, सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अपना 17वां WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीता, जो वर्ल्ड लेवल पर एक रिकॉर्ड था और उन्हें और भी यादगार बना दिया।

जॉन सीना ने रिंग में क्यों छोड़े अपने जूते

जॉन सीना के रिटायरमेंट के बाद रिंग में अपना जूता छोड़कर जाना एक भावनात्मक और प्रतीकात्मक संदेश था। यह कोई अचानक किया गया काम नहीं, बल्कि प्रोफेशनल रेसलिंग और खेल जगत में प्रचलित एक गहरी परंपरा से जुड़ा हुआ इशारा है।

जॉन सीना ने रिंग में जूता क्यों छोड़ा?

रिंग को हमेशा के लिए अलविदा कहने का प्रतीक

 

रेसलिंग में जूता रिंग में छोड़ना यह दर्शाता है कि रेसलर अब दोबारा मुकाबले के लिए नहीं लौटेगा। सीना ने यह इशारा करके साफ कर दिया कि उनका इन-रिंग करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है।

 

सम्मान का भाव

 

जॉन सीना का पूरा करियर सम्मान और निष्ठा पर टिका रहा। जूता छोड़ना रिंग, फैंस और WWE के प्रति उनका अंतिम सम्मान था। यह एक तरह से धन्यवाद कहने का तरीका भी माना जाता है।

 

रिंग ही उनका असली घर थी

 

करीब दो दशकों तक WWE रिंग ही जॉन सीना की पहचान रही। जूता छोड़कर जाना यह बताता है कि वह अपना एक हिस्सा वहीं छोड़ रहे हैं, जहां उन्होंने अपना नाम बनाया।

 

भावनात्मक विदाई, बिना शब्दों के

 

सीना हमेशा कम शब्दों में गहरी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। यह इशारा उनके 'Never Give Up' किरदार से अलग नहीं था, बल्कि यह बताता था कि अब लड़ाई खत्म है, हार नहीं।

 

खेल जगत की पुरानी परंपरा

 

रेसलिंग ही नहीं, बॉक्सिंग और MMA जैसे खेलों में भी कई दिग्गज खिलाड़ी रिटायरमेंट के समय अपने ग्लव्स या जूते रिंग में छोड़ते हैं। सीना ने भी उसी परंपरा को निभाया।