logo

ट्रेंडिंग:

IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप में भारत की दूसरी जीत, पाकिस्तान को 90 रन से रौंदा

आयुष म्हात्रे की कप्तान वाली टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान को 90 रन से धो दिया। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत रही।

Under-19 Asia Cup

दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय टीम ने ऑलराउंडर कनिष्क चौहान और तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत रविवार (14 दिसंबर) को दुबई में अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए मैच में पाकिस्तान को 90 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद पाकिस्तान को महज 150 पर ऑलआउट कर दिया।

आरोन जॉर्ज ने खेली 85 रन की पारी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैभव सूर्यवंशी (5) चौथे ओवर में ही चलते बने। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और आरोन जॉर्ज ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। आयुष 25 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके जाने के बाद जॉर्ज ने मोर्चा संभाला और सामने से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के बावजूद स्कोर को 170 के पार पहुंचाया।

 

यह भी पढ़ें: 39 गेंदों पर 100 रन जड़ने वाले सलिल अरोड़ा कौन हैं? IPL 2026 Auction से पहले छाए

 

वह लगातार गैप ढूंढकर रन जुटाते रहे, जिससे बीच के ओवरों में उन्होंने स्थिरता बनाए रखी। जॉर्ज ने 88 गेंद में 85 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कनिष्क चौहान ने 46 रन का उपयोगी योगदान दिया, जिससे भारत ने चुनौतूपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए सैयाम ने 67 रन देकर और अब्दुल सुभान ने 42 रन देकर तीन तीन विकेट झटके जबकि निकाब शफीक ने दो विकेट लिए। 

 

यह भी पढ़ें: बिश्नोई-चाहर छोड़िए, यह 21 साल का स्पिनर कर सकता है बड़ा धमाका

कनिष्क ने गेंद से भी मचाया धमाल

241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई और 41.2 ओवर में सिमट गई। उसके 4 विकेट 30 रन के स्कोर पर गिर गए थे, जिसमें से 3 देवेंद्रन ने अपने शुरुआती स्पैल में लिए। कप्तान फरहान यूसुफ (23) और हुजैफा अहसान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कनिष्क चौहान की धारदार ऑफ-स्पिन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। अहसान पाकिस्तान के लिए 83 गेंद में 70 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। 

 

कनिष्क ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि देवेंद्रन ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दोनों की कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। यहां भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नो-हैंडशेक पॉलिसी जारी रखी। यानी न तो टीम इंडिया के प्लेयर्स और न ही सपोर्ट स्टाफ ने किसी पाकिस्तान टीम के सदस्य से हाथ मिलाया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap