वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद अब उसे साउथ अफ्रीका ने घर में घुसकर धो दिया है। प्रोटियाज टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका की यह 27 साल बाद वनडे सीरीज जीत है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे साउथैम्पटन में रविवार (7 सितंबर) को खेला जाना है। साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला महज औपचारिकता भर है। वहीं इंग्लैंड टीम घर में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। साथ ही उसकी नजरें अपने वनडे रिकॉर्ड को सुधारने पर भी होगी। इस साल इंग्लैंड ने 11 वनडे मुकाबले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने जो तीन मुकाबले जीते हैं, वे वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ घरेलू सरजमी पर आई हैं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगी टीम की कमान
लंबे समय से वनडे में पिट रही है इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड ने 2015 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अपने अप्रोच में क्रांतिकारी बदलवा किए थे। ईयोन मोर्गन की कप्तानी में उसने पहली गेंद से ही अटैक करने का प्लान और काफी सफलता हासिल की। टीम ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाई। यह पहला मौका था, जब उसने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि इसके बाद से वह लगातार पिट रही है।
भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में शर्मसार होने के बाद भी उसने सबक नहीं लिए हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने 22 में से 15 मुकाबले गंवाए हैं। पिछले 31 वनडे मैचों में वह 15 बार ऑलआउट हुई है। 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली यह टीम ICC वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान से भी नीचे आठवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: 9 महीने दूर... 2026 FIFA वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे लियोनेल मेसी?

इंग्लैंड को खल रही ऑलराउंडर की कमी
इंग्लैंड टीम पांचवें गेंदबाज की कमी से जूझ रही है। उसने उन खिलाड़ियों को आजमाया है, जो थोड़ी गेंदबाजी और थोड़ी बल्लेबाजी कर सकें, जिससे टीम गर्त में पहुंच गई है। उसे एक विशुद्ध ऑलराउंडर की जरूरत है। मोईन अली और बेन स्टोक्स के जाने के बाद इंग्लैंड को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच विनर हो। साथ ही उसे आदिल रशीद का साथ देने के लिए दूसरे स्पिनर की तलाश करनी होगी।
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जो रूट और लियम लिविंगस्टोन के कॉम्बिनेशन पर भरोसा जताया लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआ। अब उसने आदिल रशीद का साथ देने के लिए जैकब बेथेल और विल जैक्स को चुना है, जो फिर से सही साबित होता नहीं दिख रहा है। इंग्लैंड को एक प्रॉपर स्पिनर को टीम में लाना होगा।