logo

ट्रेंडिंग:

श्रेयस अय्यर की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगी टीम की कमान

स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप में नहीं चुना गया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है।

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर। (Photo Credit: BCCI/X)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय से सुर्खियों में हैंउन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया थाश्रेयस ने आईपीएल 2025 में 175.07 के धांसू स्ट्राइक रेट 604 रन बनाए थेइसके बावजूद अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ थाश्रेयस को टीम में शामिल नहीं करने पर सेलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट से तीखे सवाल पूछे गए थेअजीत अगरकर ने तब कहा था कि इसमें श्रेयस की कोई गलती नहीं हैउन्हें मौके का इंतजार करना होगा

 

भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली हैइससे पहले श्रेयस अय्यर के लिए गुड न्यूज आई हैउन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए का कप्तान बनाया जा सकता हैभारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट और 3 अनऑफिशियल वनडे मैच खेले जाने हैंदोनों टीमों के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट 16 सितंबर से शुरू होगा

 

यह भी पढ़ें: 9 महीने दूर... 2026 FIFA वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे लियोनेल मेसी?

दलीप ट्रॉफी में सस्ते में आउट हुए थे श्रेयस

30 साल के श्रेयस अय्यर इस समय बेंगलुरु में हैं और वेस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैंसेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वह सिर्फ 25 रन ही बना पाएउन्हें खलील अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दियाहालांकि इससे उनके भारत-ए टीम में चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगाक्रिकबज ने रिपोर्ट किया है कि श्रेयस का चुना जाना तय हैसेलेक्टर्स उन्हें क्या रोल देते हैं, बस ये देखा जाना बाकी हैसमझा जा रहा है कि उन्हें कप्तानी या कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है

 

यह भी पढ़ें: जोकोविच का सपना टूटा, सिनर-अल्काराज में होगी खिताबी जंग

भारत-A और ऑस्ट्रेलिय-A का शेड्यूल

  • पहला अनऑफिशियल टेस्ट - 16-19 सितंबर, लखनऊ
  • दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट - 23-26 सितंबर, लखनऊ

 

  • पहला अनऑफिशियल वनडे - 30 सितंबर, कानपुर
  • दूसरा अनऑफिशियल वनडे - 3 अक्टूबर, कानपुर
  • तीसरा अनऑफिशियल वनडे - 5 अक्टूबर, कानपुर

ऋतुराज गायकवाड़ समेत इन पर भी रहेंगी नजरें

श्रेयस के अलावा दलीप ट्रॉफी में धमाल मचा रहे खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मौका मिल सकता हैऋतुराज गायकवाड़ ने सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के खिलाफ 184 रन की पारी खेली थीभारत-ए टीम में उनका चयन पक्का माना जा रहा हैइसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, अभिन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन जगदीशन और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों पर भी सेलेक्टर्स की नजरें होंगी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap