logo

ट्रेंडिंग:

9 महीने दूर... 2026 FIFA वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे लियोनेल मेसी?

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 4 सितंबर को घरेलू दर्शकों के सामने फेयरवेल मैच खेला था। 38 साल के मेसी ने संन्यास के संकेत दिए हैं।

Lionel Messi

लियोनेल मेसी। (File Photo Credit: AFA/X)

दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 2026 FIFA वर्ल्ड कप में खेलने पर संदेह जताया है। 38 साल के मेसी ने कहा कि वर्ल्ड कप 9 महीने दूर है। अगले साल FIFA वर्ल्ड कप 11 जून से 19 जुलाई तक कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के दौरान ही मेसी 39 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इस उम्र में मेरा वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना नहीं है।

घर में खेला फेयरवेल मैच

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी 4 सितंबर को वेनेजुएला के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में उतरे थे। यह मुकाबला अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में खेला गया। मेसी ने मुकाबले से पहले ही ऐलान कर दिया था कि घरेलू दर्शकों के सामने यह उनका आखिरी मैच होगा। इस मुकाबले में उन्होंने दो गोल दागे और अर्जेंटीना को 3-0 से जीत दिलाई। मैच के बाद मेसी बेहद इमोशनल नजर आए। उनका पूरा परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था।

 

यह भी पढ़ें: जोकोविच का सपना टूटा, सिनर-अल्काराज में होगी खिताबी जंग

 

 

मैच के बाद मेसी ने रिपोर्टर्स से कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि तार्किक रूप से 39 साल की उम्र में मेर र्ल्ड कप में खेलने की संभावना नहीं है। अभी 9 महीने बाकी हैं, जो कि करीब है लेकिन यह काफी लंबा समय भी है।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यह खेल पसंद है। मुझे खेलना पसंद है और मैं कभी नहीं चाहता कि यह सफर खत्म हो लेकिन वह पल आ रहा है।'

 

यह भी पढ़ें: धर्मसंकट में गंभीर, संजू के लिए अपनी कही बात पर कायम रहेंगे?

 

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल

  • क्रिस्टियानो रोनाल्ड (पुर्तगाल) - 138 गोल
  • लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) - 114 गोल
  • अली डेई (ईरान) - 108 गोल
  • सुनील छेत्री (भारत) - 95 गोल
  • रोमेलू लुकाकू (बेल्जियम) - 89 गोल
  • मोख्तार दहारी (मलेशिया) - 89 गोल

चोट बनेगी मेसी के संन्यास की वजह?

अमेरिका की मेजर लीग सॉकर में मेसी इंटर मियामी के लिए खेलते हैं। पिछले कुछ समय से चोट के कारण उन्होंने इंटर मियामी के कई मैच मिस किए हैं। फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मेसी ने कहा कि जब मैं नहीं फिट रहता हूं तो मुझे खेलना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब मैं अच्छा महसूस करता हू, तो मैं खेल का आनंद लेता हू। अगर मुझे अच्छा फील नहीं होता है तो बहुत परेशानी होती है मैं खेलना ही नहीं चाहतादेखते हैं क्या होगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap