चीन के हांगझोऊ शहर में खेले जा रहे महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जा रही है। टीम इंडिया ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में सिंगापुर को 12-0 से रौंद दिया है। गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की ओर से मुमताज खान और नवनीत कौर ने हैट्रिक लगाई, जबकि नेहा ने दो गोल दागे।
इस बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम ने ग्रुप-B में टॉप करते हुए शान से सुपर-4 में एंट्री ली है। भारत ने थाईलैंड को 11-0 से पीटकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उसने डिफेंडिंग चैंपियन जापान के सामने कड़े मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ खेला। अब सिंगापुर के खिलाफ बड़ी जीत ने भारतीय टीम को ग्रुप-B में पहला स्थान दिला दिया। टीम इंडिया गोल के अंतर से जापान को पछाड़कर ग्रुप टॉप-B की टॉपर बनी। भारत का सुपर-4 में पहला मैच 10 सितंबर को ग्रुप-A में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी।
यह भी पढ़ें: US Open में अल्काराज की जीत, डोनाल्ड ट्रंप का रिऐक्शन वायरल हो गया
भारत के सामने नहीं टिक पाई सिंगापुर की टीम
वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबजि भारत ने पहले क्वार्टर में दनादन 4 गोल दागते हुए मुकाबले की जबरदस्त शुरुआत की। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया की 34वें नंबर की टीम के खिलाफ दूसरे क्वार्टर में 3 और तीसरे क्वार्टर में 4 गोल करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया। चौथे और आखिरी क्वार्टर में सिंगापुर ने सांत्वना के लिए 1 गोल दागने की पुरजोर कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। भारत ने इस क्वार्टर में 1 गोल किया।
भारत की ओर से इन खिलाड़ियों ने दागे गोल
- नवनीत कौर - 3 गोल (14वें , 18वें और 28वें मिनट में)
- मुमताज खान -3 गोल (दूसरे, 32वें और 38वें मिनट में)
- नेहा - 2 गोल (11वें मिनट और 38वें मिनट में)
- लालरेम्सियामी - 1 गोल (13वें मिनट में)
- शर्मिला देवी - 1 गोल (45वें मिनट में)
- रुतुजा पिसल - 1 गोल (52वें मिनट में)
यह भी पढ़ें: आर्यना सबालेंका ने US Open का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम किया
वर्ल्ड कप टिकट दांव पर
5 सितंबर से शुरू हुए महिला हॉकी एशिया कप 2025 में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-4 में टॉप-2 में रहने वाली टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी। बता दें कि एशिया कप जीतने वाली टीम बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
