logo

ट्रेंडिंग:

US Open में अल्काराज की जीत, डोनाल्ड ट्रंप का रिऐक्शन वायरल हो गया

US Open का फाइनल मैच देखने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे थे और अब कार्लोज अल्काराज की जीत के बाद उनका रिऐक्शन वायरल हो गया है।

donald trump at us open

अल्काराज और सिनर का मैच देखने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, Photo Credit: Social Media

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने इटली के यानिक सिनर को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है। इसी के साथ उन्होंने मेन्स सिंगल में नंबर 1 रैंकिंग भी हासिल की है। इस मैच की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही चर्चा डोनाल्ड ट्रंप की है। वजह यह है कि डोनाल्ड ट्रंप भी यह मैच देखने पहुंचे थे। मैच के दौरान डोनाल्ड ट्रंप हमेशा की तरह काफी ऐनिमेटेड दिखे। मैच के दौरान जब उन्हें स्क्रीन पर दिखाया गया तो लोगों ने जमकर हूटिंग। सबसे ज्यादा चर्चा में डोनाल्ड ट्रंप का वह रिऐक्शन है, जो उन्होंने अल्काराज की जीत के बाद दिया। सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने अल्काराज की जीत पर ताली तक नहीं बजाई।

 

सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के कई वीडियो वायरल हैं। एक वीडियो में वह राष्ट्रगान बजते समय सैल्यूट की मुद्रा में हैं। उन पर कैमरा जाता है तो वह मुस्कुराते हैं और स्टेडियम में शोर बढ़ जाता है। एक और बार कैमरा जाता है तो वह लोगों से बातचीत कर रहे होते हैं और वहां मौजूद फैन्स ट्रंप की हूटिंग करने लगते हैं। कुछ फैन्स ने ट्र्रंप के समर्थन में भी शोर मचाया।

 

यह भी पढ़ें- आर्यना सबालेंका ने US Open का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम किया

क्यों चर्चा में हैं ट्रंप?

 

तीसरा वीडियो जो चर्चा में है, वह है अल्काराज की जीत पर डोनाल्ड ट्रंप का रिऐक्शन। वीडियो में देखा जा सकता है कि जीत के बाद अल्काराज जश्न मना रहे होते हैं, इसी बीच कैमरे का फोकस डोनाल्ड ट्रंप पर जाता है। जब वह कैमरे में दिखते हैं तो उनके चेहरे पर कोई रिऐक्शन नहीं दिखता है। डोनाल्ड ट्रंप अपनी पैंट ठीक करते हैं, सूट ठीक करते हैं और एकदम न्यूट्रेल चेहरा बना लेते हैं। इससे यह साफ नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अल्काराज की जीत पर ताली बजाई या नहीं। हालांकि, अब डोनाल्ड ट्रंप का यही रिऐक्शन वायरल है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

मैच में क्या हुआ?

 

मैच की शुरुआत लगभग आधे घंटे देर से हुई जबकि हजारों प्रशंसक आर्थर ऐश स्टेडियम के बाहर फंसे रहे और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा से गुजरना पड़ा, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैच देखने आए थे। अल्काराज़ ने शुरू से ही इस मैच पर कंट्रोल बना लिया था।सिनर ने कुछ मौकों पर वापसी की कोशिश भी की। अल्काराज़ ने पहला सेट जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन सिनर ने दूसरे सेट में वापसी करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद मैच के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अल्काराज़ ने अगले दो सेट में सिनर को कोई मौका नहीं दिया और मैच को एक तरह से एकतरफा बना दिया।

 

यह भी पढ़ें- एशिया कप 2014: अफरीदी के 2 छक्के, जिन्हें नहीं भूले हैं भारतीय फैंस

 

 

मैच जीतने के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान अल्काराज ने यानिक सिनर से मज़ाक में कहा, 'मैं आपको अपने परिवार से ज़्यादा देख रहा हूं। कोर्ट शेयर करना, लॉकर रूम शेयर करना, सब कुछ बहुत अच्छा लगता है।’ उनकी इस बात पर सिनर भी मुस्कुरा उठे। अल्काराज ने आगे कहा, 'विंबलडन की हार के बाद ही मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। मैंने उस मैच को देखा और अपने कोच के साथ मिलकर अपनी गलतियों पर काम किया। मुझे खुशी है कि मैं यहां ट्रॉफी जीतने में सफल रहा।'

अल्काराज ने बेहतर किया रिकॉर्ड

 

2 घंटे 42 मिनट के इस मैच में जीत से स्पेन के 22 वर्षीय अल्काराज़ ने इटली के 24 वर्षीय सिनर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड भी और बेहतर कर लिया है।  इन दोनों के बीच जितने मुकाबले खेले गए हैं उनमें अल्काराज़ का रिकॉर्ड 10-5, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 6-4 और अमेरिकी ओपन में 2-1 हो गया है। अल्काराज़ का यह छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

 

यह भी पढ़ें- पेस-भूपति से सानिया तक... US ओपन में किन भारतीयों के सिर सजा है ताज?

 

मैच के बाद यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज

 

 

मैच हारने के बाद यानिक सिनर ने कहा, ‘मैं उन्हें पूरा श्रेय देता हूं क्योंकि उन्होंने मेरी तुलना में परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाया। उन्होंने महत्वपूर्ण अवसरों पर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और जब जरूरत थी तब अंक हासिल किए।’ इस पर यानिक सिनर ने कहा, ‘आपने मुझसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैंने आज अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की। मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कर सकता था।’

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap