logo

ट्रेंडिंग:

आर्यना सबालेंका ने US Open का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम किया

दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल के फाइनल में अमांडा अनिसिमोवा को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता। यह खिताब उन्होंने लगातार दूसरी बार जीता है।

Aryna Sabalenka

आर्यना सबालेंका, Photo Credit- X @usopen

बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल का यूएस ओपन 2025 जीत लिया है। आर्यना ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के बाद आर्यना की बराबरी सेरेना विलियम्स से की जा रही है। सेरेना के बाद लगातार दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीतने वाली आर्यना दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। 

 

6 सितंबर को यूएस ओपन 2025 मुकाबला हुआ था। इस फाइनल मुकाबले में आर्यना ने अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा को 94 मिनट में ही हरा दिया। विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में आर्यना, अमांडा से ही हारी थी। 

 

यह भी पढ़ें-  US Open: जोकोविच का सपना टूटा, सिनर-अल्काराज में होगी खिताबी जंग

 

यूएस ओपन के महिला सिंगल का मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में खेला गया। आर्यना सबालेंका और अमांडा अनिसिमोवा के बीच पहले सेट को आर्यना ने 6-3 से अपने नाम कर लिया। जिसके बाद उनको 1-0 की बढ़त हासिल हो गई। इसके बाद खेले गए सेट में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें दोनों के बीच मुकाबला टाई-ब्रेकर तक पहुंच गया। इसके बाद आर्यना ने 7-3 के अंतर से जीत हासिल किया। फाइनल मुकाबले में 6-3, 7-6 (7/3) से जीतने के बाद खिताब अपने नाम कर लिया। 27 साल की आर्यना ने इसी के साथ अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत लिया।

 

जीत के बाद आर्यना सबालेंका ने कहा

 

खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका ने कहा, 'इस खिताब के लिए मैंने काफी मेहनत की थी। मैं अभी निःशब्द हूं।' आर्यना ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, 'उनके जाने के बाद उनका परिवार डिप्रेशन में था। पूरे परिवार का नाम रौशन करने के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी।' जीत के बाद आर्यना ने अपने जीत का श्रेय अपने पिता और मां को दिया।

 

यह भी पढ़ें- एशिया कप 2014: अफरीदी के 2 छक्के, जिन्हें नहीं भूले हैं भारतीय फैंस

 

अमांडा अनिसिमोवा ने आर्यना के खिलाफ पिछले 9 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की थी। इसमें विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में मिली जीत भी शामिल है। मुकाबले में हारने के बाद अमांडा अनिसिमोवा ने कहा कि दो बार से लगातार फाइनल हारना मेरे लिए निराशाजनक है। यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका को 44 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली। 

Related Topic:#Sports News#US Open

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap